How to Impress a Girl in Hindi: बहुत से लड़के चाहते है कि उनकी भी गर्लफ्रेंड हो, परन्तु कुछ लड़के चाहते हुए भी किसी लड़की से बात करने से डरते है ताकि वो गुस्सा न कर ले या उससे बोलना न छोड़ दे। परन्तु आज हम आपको कुछ कैसे तरीके बताने जा रहे है जिनसे आप लड़की को इम्प्रेस कर सकते है। How to impress a girl in Hindi
दोस्तों, सब लड़कियों का अपना अपना नेचर होता है। कुछ लड़कियां तो आसानी से आपकी दोस्त बन जाती है परन्तु कुछ लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए कुछ न कुछ पापड़ बेलने पड़ते है मतलब आपको लड़की को इम्प्रेस करने के लिए खुद में भी कुछ परिवर्तन लाने होते है। ऐसा नहीं कि लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए आपके पास महंगा फ़ोन या ब्रैंडेड कपडे हो बल्कि आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है।
लड़कियों को इम्प्रेस करने के कुछ टिप्स (How to Impress a Girl in Hindi)
ड्रेसिंग सेंस (Best Dressing Sense)
सबसे पहले जरुरी है आपका ड्रेसिंग सेंस, इसलिए लड़की को इम्प्रेस करने के लिए आपको अपनी लुक पर ध्यान देना होगा क्योकि अच्छे ड्रेसिंग सेंस से हमारे अंदर कॉन्फिडेंस बना रहता है। तो अगर आप किसी लड़की को इम्प्रेस करने की सोच रहे है तो अपने ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान दे।
बोलने से पहले सोचे (Think Before Talk)
कुछ लड़के ऐसे होते है जो बोलने से पहले कुछ भी सोचते नहीं है। उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाले इंसान को उनकी बात से कैसा लगा होगा। तो अगर आप किसी लड़की से दोस्ती करना चाहते है तो आप इन बातों का ध्यान रखे नहीं तो बात बनने से पहले ही बिगड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: लड़की से बात कैसे करे। Ladki Se Baat Kaise Kare
खुद की तारीफ से दूर रहे (Stay away from Self Praise)
जो लोग मुँह मियाँ मिट्ठू बनते है ऐसे लड़कों से लड़कियाँ दूर रहना ही पसंद करती है। लड़कियों के साहमने भद्दे चुटकले, पूरी औरत जात को लेकर ताना कसना, स्वयं को बहादुर और दूसरों को डरपोक समझना, बातों के जोश में दो लड़कियों की तुलना करना , ऐसी बातों से दूर रहने का प्रयास करे। किसी भी हालात में ऐसी बातें न करे और न ही इस तरह की बातों को अपने दिमाग में आने दे। ऐसी बातें आपकी इमेज को एक मिनट में खराब कर सकती है।
यह भी पढ़ें: How to propose a girl in propose day and Propose Day Quotes In Hindi
स्पेशल फील करवाए (Make her feel Special)
लड़कियाँ अपनी लाइफ में ऐसा लड़का पसंद करती है जोकि उसकी छोटी छोटी बातों को समझे और उसे स्पेशल फील करवाए । अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हो तो हेलो, हाय से बात शुरू करे उसके बाद अगर वो आपसे बात करना चाहती है तो उसे वेट मत करवाए।
लड़की से बात करते समय अपना आई- कांटेक्ट बनाकर रखे और उसकी बातें सुनते जाए और उसका जवाब दे।
मदद के लिए तैयार रहे (Be Ready to Help her)
दूसरों की मदद करने वाले लड़के, लड़कियों को बेहद पसंद होते है। इसलिए परिस्थिति कैसी भी हो अगर किसी को आपकी मदद की जरूरत है तो आप अवश्य उसकी मदद करे इससे आपके स्वभाव और संस्कार का पता चलता है कि आप किस तरह के इंसान है।
इसके साथ साथ सॉरी, थैंक यू , वेलकम जैसे शब्दों की एहमियत समझना बेहद जरुरी है ।अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखेंगे तो आप किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर सकते हो। मदद के साथ साथ दूसरों को सम्मान देने वाले लड़कों से लड़कियाँ जल्दी इम्प्रेस होती है।
यह भी पढ़ें: सच्चा प्यार क्या है? What is True Love in Hindi | Sacha Pyar Kya Hota Hai
धैर्य रखे (Keep Patience)
जिस तरह फिल्मों में लड़की लड़का एक दूसरे को देखते ही इम्प्रेस हो जाते है या प्यार में पागल हो जाते है तो दोस्तों ऐसा असल ज़िन्दगी में नहीं होता। इसलिए लड़की को देखते ही पागल न हो । उसे इम्प्रेस करने के लिए थोड़ा धैर्य रखे और इसके साथ साथ लड़की के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताये। उसके बारे में जानने की कोशिश करे और जो उसे पसंद है वैसा बनने और करने की कोशिश से आप उसके पसंदीदा बन सकते है।
इंटरेस्टिंग चैट (Interesting Chat)
अगर आपको कोई लड़की पसंद है तो आप उससे बात करना शुरू करे परन्तु बात करते हुए किसी भी लड़की के पीछे न पड़ जाए, मतलब समय समय पर उससे बात करे और उसकी पसंदीदा बात को लेकर शुरुआत करने से बात को आगे बढ़ाया जा सकता है।
पहल करने से बचे (Avoid Taking Initiative)
जो चीज़ जितनी मुश्किल से मिले वो बेहद कीमती होती है। तो याद रखिये अगर आप लड़की से बात करना चाहते है तो थोड़ी सी कमी महसूस करवाए क्योकि अगर आप किसी लड़की के पीछे पड़ जाएंगे तो हो सकता है आपकी बात न बने। हर बात के लिए अपनी तरफ से पहल करने से बचिए।
अच्छा दोस्त बने ( Become a Good Friend )
दोस्तों लड़कियां उसी लड़के को पसंद करती है जो उनके साथ किसी भी चीज़ में जबरदस्ती न करे। अगर आप लड़की को इम्प्रेस करने के बारे में सोच रहे है तो आप एक अच्छा दोस्त बने। उनकी बातें सुनने में दिलचस्पी दिखाए और अपनी सुनाए। और अगर लड़की आपसे कोई हेल्प की उम्मीद रखती है तो एक सच्चे साथी की तरह उनका साथ निभाए, यही आपके रिलेशन को आगे ले जाने में मदद कर सकता है।
दिखावा न करे ( Don’t Show Off )
अगर आप किसी लड़की को पसंद करते है या प्रोपोज़ करने की सोच रहे है तो आप दिखावे के बारे में तो सोचे भी मत। क्योंकि जो लड़के ज्यादा दिखावा करते है उन लड़कों से तो लड़कियां बात करने से पहले ही मुँह फेर लेती है।अगर आप किसी से सच में प्यार करते है तो इन सब चीज़ो से दूर हट कर एक genuine व्यक्ति बनने की कोशिश करे। हाँ, आप किसी लड़की को शो ऑफ करके कुछ देर के लिए attract कर सकते है पर अगर आप दिखावे के बिना दिल से उन्हें अपनी बात बताएंगे तो वो शायद आपको समझ सके।
यह भी पढ़ें: बेस्ट लव टिप्स। Love Tips In Hindi
रिश्ते की गोपनीयता को बनाए रखे ( Maintain the Confidentiality of the Relationship)
कुछ लड़कियां मन ही मन में आपको पसंद तो करती है पर उन्हें अंदर ही अंदर ये डर होता है कि आप किसी को उनके और अपने रिलेशन के बारे में बता ना दे। इसलिए ऐसी कोई हरकत न करें जिससे लड़की को दूसरों की नजरों में शर्मिंदा होना पड़े। अगर कोई लड़की रिलेशन को गुप्त रखना चाहती है तो उसे पूरा समय दें और उसका भरोसा कभी मत तोड़े।
क्योंकि लड़कियों को बिलकुल पसंद नहीं होता कि उनके रिलेशन के बारे में किसी को पता चले। अगर आप किसी लड़की से सच्चा प्यार करते है तो इस चीज़ का हमेशा ध्यान रखे।
कुछ अन्य टिप्स जिससे आप लड़की को इम्प्रेस कर सकते है :-
1). जरुरी नहीं कि आप किसी लड़की को महंगा गिफ्ट देकर ही इम्प्रेस कर सकते है आप चाहे तो आप लड़की को इम्प्रेस करने के लिए कोई शायरी, poem या जो आप उसके लिए महसूस करते है वो सब आप एक कार्ड पर लिख सकते है। इससे लड़की इम्प्रेस ही नहीं बल्कि आपकी भावनाओं को समझने का प्रयास भी करेगी।
यह भी पढ़ें: How to impress a girl on Social Media in Hindi
2). लड़की से जुड़े हर एक शख्स की इज़्ज़त करें।
3). लड़की को इम्प्रेस करने के लिए ज्यादा बड़ी बड़ी चीज़े करने की नहीं बल्कि छोटी छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है जैसे अगर आप लड़की के साथ रोड पर वॉक कर रहे है तो खुद रोड वाली साइड चले, इससे लड़की खुद को स्पेशल फील करती है। और अगर आपसे कोई गलती होती है तो दिल से अपनी गलती को स्वीकार करे।
4). लड़कियों को बोरिंग लड़के बिल्कुल भी पसंद नहीं होते इसलिए लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उससे ज्यादा से ज्यादा बात करें हो सके तो उसकी प्रॉब्लम्स को जानकर उसको दूर करने की कोशिश करें इससे आप उस लड़की के दिल में अपनी जगह बना सकते है।
5). परन्तु लड़की को इम्प्रेस करने के लिए कुछ भी चीज़ दिखावे के लिए न करें अगर आप सच में उस लड़की को अपना बनाना चाहते है तो जो भी affords करें दिल से करें।
6). अगर आप लड़की के साथ मूवी देखने जा रहे है तो पहले लड़की को बिठाए और फिर खुद बैठे। ऐसा करने से आपके व्यक्तित्व का पता चलता है और साथ ही इस तरह का व्यवहार लड़कियों को इम्प्रेस कर सकता है। ऐसा करने से ये साबित नहीं होता कि आप लड़की को गुलामी कर रहे है बल्कि आपके मैनर्स का पता चलता है कि आपकी परवरिश कैसे हुई है।
अगर आप इन सभी बातों पर ध्यान देंगे तो आप किसी भी लड़की को जल्द ही इम्प्रेस कर सकते है परन्तु एक सच्चा रिश्ता बनाने के लिए आपको उस लड़की के प्रति ईमानदार होना होगा क्योकि ज़िंदगी में रिश्ते तो बन जाते है परन्तु उन्हें निभाने के लिए उस रिश्ते में प्रेम और एक दूसरे के प्रति वफादार होना बेहद जरुरी है।
अगर आप किसी लड़की को पसंद करते है और उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते है तो ऊपर लिखी बातों से आप जल्द ही किसी भी लड़की से अपना मजबूत रिश्ता बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Best Love Quotes