Psychological Facts About Love and Attraction in Hindi | Love Facts in Hindi | प्यार ( Love ) से जुड़े रोचक तथ्य

psychological facts about love and attraction in hindi

प्यार एक ऐसा शब्द है जिसको हम शब्दों से जाहिर नहीं कर सकते ये तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है अगर प्यार की बात करे तो प्यार एक ऐसा एहसास है जोकि ख़ुशी और गम दोनों ही देता है तो आइए जानते है प्यार से जुडी कुछ रोचक बाते (Psychological Facts About Love and Attraction in Hindi):-

Psychological Facts About Love and Attraction in Hindi

1). मनोविज्ञान के अनुसार केवल 10 % महिलाएं ही प्यार का इज़हार पहले करती है और 90% पुरुष लड़कियों को पहले ही प्रोपोज़ कर देते है मतलब लड़के लड़कियों के मुकाबले प्यार का इज़हार पहले करते है।

psychological facts about love and attraction in hindi
psychological facts about love and attraction in Hindi

2). प्यार से जोड़ा एक रोचक तथ्य ये भी है कि अगर कोई व्यक्ति अपने प्यार को छुपाता है तो उसका प्यार अपने लवर के प्रति बढ़ता चला जाता है और वो चाहकर भी उस प्यार को रोक नहीं पाता।

psychology facts about love in Hindi
psychology facts about love in Hindi

3). स्टडी की बात करे तो जो व्यक्ति सुबह अपने पार्टनर को किस करते है वो पुरुष दूसरों की तुलना में ज्यादा जीते है।

 psychological facts about love and crushes in Hindi
psychological facts about love and crushes in Hindi

4). जिस तरह ज़िंदगी में जीवनसाथी साथ निभाते है और एक दूसरे के साथ रहते है उसकी तरह कुछ जीव जंतु भी एक ही साथी के साथ अपना जीवन व्यतीत करते है।

5). प्यार का रोचक तथ्य यह भी है कि अगर आपको किसी से सच्चा प्यार हो जाए तो उसके द्वारा भेजे गए मैसेज को आप बार बार रीड करते हो।

Amazing Psychological Facts about Love and Attraction in Hindi

6). अगर किसी का ब्रेकअप हो जाए तो लड़कियों के मुकाबले लड़कों के दिल पर उसका ज्यादा असर पड़ता है।

Psychological Facts about love in hindi
Psychological Facts about love in Hindi

7). अगर आप अपने लवर का हाथ पकड़ कर चलते है तो आपकी ज्यादातर थकान उसके हाथ पकड़ने से ही दूर हो जाती है पर ये तभी होता है जब कोई किसी से दिल से प्यार करता हो और उसके प्यार को महसूस करता हो।

 

Psychology love facts in hindi
Psychology love facts in Hindi

8). बहुत से लोग अपनी चीटिंग में lol शब्द का इस्तेमाल करने लगे है जिसका मीनिंग है laugh out loud परन्तु इंटरनेट पर आने से पहले इस वर्ड को lots of love के रूप में प्रयोग किया जाता था।

Psychological Facts about love and relationship in hindi
Psychological Facts about love and relationship in Hindi

9). अगर आप प्यार जैसी फीलिंग या किसी रिलेशनशिप में पड़ने से डरते है तो साइंस में इसे फिलोफोबिया कहा जाता है।

Love facts in Hindi images
Love facts in Hindi images

10). रोमांटिक मूड में आते ही आपका दिमाग भी कम काम करता है ये भी एक साइकोलॉजिकल फैक्ट है।

यह भी पढ़ें: सच्चा प्यार क्या है? What is True Love in Hindi | Sacha Pyar Kya Hota Hai

psychological facts about relationships in Hindi
psychological facts about relationships in Hindi

11). जो कपल कॉमेडी मूवीज या साथ में बैठकर बाते करते है या हँसते है उनके आपसी संबधं बहुत गहरे और संतोषजनक होते है।

12). लड़कियों के मुकाबले लड़कों को जल्दी प्यार होता है।

psychological facts about boyfriends in Hindi
psychological facts about boyfriends in Hindi

13). अगर आप रिलेशनशिप में है या किसी से प्यार करते है तो उसकी तस्वीर देखने से भी आपको अपने दर्द से राहत मिल सकती है।

psychology facts about one-sided love in Hindi
psychology facts about one-sided love in Hindi

14). स्ट्रगल करने वाले लोग प्यार में जल्दी पड़ते है जैसे अगर कोई नौकरी की तलाश में हो।

psychology facts about guys in love in Hindi
psychology facts about guys in love in Hindi

15). पूरी दुनिया में रोजाना करीबन 30 लाख लवर्स डेट पर जाते है।

Hindi psychological facts about boyfriends
Hindi psychological facts about boyfriends

16). अगर कोई आपके सपने में बार बार आये तो आप उसे बहुत याद करते है।

Hindi psychological facts about love quotes
Hindi psychological facts about love quotes

17). मनोविज्ञान के अनुसार प्यार में पड़ने वाला व्यक्ति जब अपने लवर को गले लगाता है तो वो उसके नर्वस सिस्टम में पेनकिलर की तरह ही काम करता है।

Hindi psychological facts about relationships
Hindi psychological facts about relationships

18). आवाज़ में भारीपन वाले पुरुषों की तरफ महिलाएं बेहद आकर्षित होती है ये भी प्यार से जुड़ा एक रोचक फैक्ट है।

Hindi psychology facts about one-sided love
Hindi psychology facts about one-sided love

19.) स्टडी की बात करे तो किसी इंसान का crush ज्याद से ज्यादा 4 महीने रहता है अगर फिर भी रहा तो वो इंसान crush नहीं बल्कि प्यार में पड़ चुका है।

Hindi psychology facts about guys in love
Hindi psychology facts about guys in love

यह पढ़ें: