अगर कोई इंसान खुद से ज्यादा आपकी केयर करता है प्यार करता है तो आप बेहद खुशनसीब इंसान है क्योंकि हर किसी की ज़िंदगी में ऐसा शख्स नहीं होता। आजकल रिश्तों को निभाने के लिए कई तरह की शर्ते रखी जाती है पर जो इंसान बेवजह आपको प्यार करे, हर अच्छे बुरे वक्त में आपका साथ दे इससे अच्छी बात और कोई नहीं हो सकती।
ज़िंदगी को सही मायने में जीने के लिए एक अच्छे और सच्चे साथी की जरूरत होती है अगर आपकी लाइफ में ऐसा इंसान है तो उसे हमेशा एहसास दिलवाते रहना की आप भी उस से बेहद प्रेम करते है। अगर आप कुछ अलग तरीके से अपने दिल की फीलिंग को बताना चाहते है तो आप इन सुन्दर कोट्स का सहारा ले सकते है। हमारे इस आर्टिकल में आपको हर तरह के कोट्स पढ़ने को मिलेंगे। Heart Touching Love Quotes in Hindi के जरिए आप उस इंसान को स्पेशल फील करवा सकते है। और यह बता सकते है कि आप उसके बारे में क्या सोचते है।
Love Quotes in Hindi

अकेले में तो हर कोई किसी को याद कर लेता है
बात तो तब है जब भरी महफ़िल में तेरा दिल मुझसे मिलने को बेक़रार हो।

जब कोई लड़का किसी लड़की के लिए रोता है तो समझ लो,
वो किसी और से महोब्बत नहीं कर सकता।

सर र र कर के ये हवा उसकी यादों का पैगाम मुझे बता गई
खुश तो वो भी नहीं है मेरे बिना धीरे से मेरे कान में बता गई

मैं तो खुद गरज ही बड़ा था उससे मिलने से पहले
पर उस पगली ने मेरा नजरिया ही बदल दिया…

बहोत आए हमारी ज़िंदगी में
पर तुम्हे देखकर अपना सा लगता है।

चेहरे के तो सब दीवाने है ,
तुम मेरी बातों के दीवाने बनो ना !!

जरूरत है उस इंसान की,
जो हमारी गलती होने के बावजूद भी हमे गले लगा ले।

नजर से दूर रहकर भी किसी की यादों में बसे रहना भी
एक बेहतरीन अनुभव होता है।

सारी हसरतें पूरी हो जाएंगी
जिस दिन तुम कहोगे कि सुनो !
तुम्हारे सिवा मेरा कोई और नहीं।

सच्चा प्यार क्या होता है ये तूने मुझे बताया
मेरे कदम से कदम मिलाकर तू चली और जीना मुझे सिखाया
मैं आज भी ठहर कर देखता हूँ जब मेरे बीते पलों को
तूने कैसे मेरे हर एक पल को बेहतर बनाया

दीवाने है तेरी आँखों के इस बात से तो इंकार नहीं
कुछ तो है कसूर तेरा भी हम अकेले तो गुनहगार नहीं

मेरे प्यार को ऐसे ही
अपने दिल में बसाए रखना
हम दूर हो या पास
बस तुम अपने दिल में मेरी जगह बनाए रखना

कितना हसीन हो जाता है वो लम्हा
जब कोई अपना दिल से कहे
कि तुम बहुत याद आ रहे हो

दिल की खामोशी को समझ जाया करो
हर बार प्यार का इज़हार जरुरी तो नहीं

उन्हें चाहे बिना हम रह नहीं पाएंगे
उन्हें पाए बिना हम जी नहीं पाएंगे
काश वो समझ सके हमारी इस ख़ामोशी को
अपने दिल का हाल उनसे कह नहीं पाएंगे

सच कहूं तो ये प्यार है मेरा,
तू लौट कर आए या न आए,
पर फिर भी मुझे हर पल इंतज़ार है तेरा

पहली मुलाकात में बात जाम पीने तक पहुंच गई,
बिना कुछ कहे दिल धड़का और बात सीने तक पहुँच गई,
मैं उसको हुज़ूर बता रहा था और वो मुझे हुज़ूर बता रहा था,
रोज सौ बार मरने वाली बात आज जीने तक पहुँच गई…

ज़िंदगी में दुखों की बहुत वजह है
तुम मेरी ख़ुशी की वजह बनो ना।

सुनो चाँद सी हो तुम
नूर भी, गरूर भी और मुझसे दूर भी।

जिसके लिए अपने पूरी दुनिया ठुकरा दी, वही इंसान जब आपको Ignore करता है,
तो सच में दिल दुखता नहीं बल्कि रोता है।

ये तो तुम हो जो हम सुन लेते है,
वरना पलटकर जवाब देने में हम भी माहिर है।
Best Love Quotes in Hindi आर्टिकल में से कौन सी लाइन्स आप अपने B/F और G/F के साथ शेयर करना चाहेंगे ये आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।
यह पढ़ें: