वैसे तो लड़कियों का स्वभाव बेहद चंचल होता है पर इन कोट्स के जरिए आपको गर्ल्स को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलेगा। आज हम आपले लिए Attitude Quotes for Girls in Hindi लेकर आए है जोकि बहुत ही यूनिक और दिलचस्प है ये लड़कियों के साथ साथ लड़कों की भी बेहद मदद करेंगे क्योकि इन कोट्स को पढ़कर आप लड़कियों के स्वभाव के बारे में जान सकते है। इन कोट्स से आपको लड़कियों की बचकानी हरकतों के बारे में बता चल सकते है। और किसी भी चीज़ को दिलचस्प बनाने के लिए बचकानी हरकतें होना भी बेहद जरुरी है।
इस आर्टिकल में आपको sad, positive, silent हर तरह के थॉट्स पढ़ने को मिलेंगे। Attitude status Text in Hindi, Attitude Lines in Hindi, Positive Attitude Quotes for Girls in Hindi, Attitude Thoughts for Girls in Hindi, Apni value kaise badhaye को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है।
सुन पगले अगर तूने मुझे A For Attitude दिखाया
तो तुझे सीधा B For Block कर दूंगी।

इतने बुरे नहीं है हम
बस कुछ लोगों को हम यूँ ही पसंद नहीं है।

ज्यादा demand नहीं है
बस मुझे तो मेरे नखरे झेलने वाला चाहिए।

तुम fashion की बात करते हो जनाब ,
हमें तो लोग simple देख के जलते है।

सुन पगले ! हमारी आँखे ही काफी है तुम्हें डुबाने के लिए।

हम बुरा सोचते नहीं और ना ही किसी का बुरा करते है ,
हालात कैसे भी हमारे , पर फिर भी हम हर हाल में हँसते है।

पसंद आने लगे है हम कुछ लोगों को
पर क्या करे, कुछ लोगों को ये भी बात पसंद नहीं आई।

दिल की साफ़, बस जुबान से थोड़ी बदतमीज़ हूँ।

दुनिया क्या सोचती है,
फुर्सत मिली तो ये भी सोचेंगे।

जो हमें समझ ही नहीं सकता, उसे हक़ है हमें बुरा बोलने का
पर जो हमें जान लेता है, यकीनन वो हम पर जान देता है।

जितनी नफरत तुम हमसे करते हो,
दुआ करेंगे ,
तुम्हें उससे कई ज्यादा प्यार मिले।

तुम्हें हमारी एहमियत हम नहीं ,वक्त बताएगा।

Also Read: