प्रोफेशनल और एक अच्छा सेल्समेन कैसे बने ? How to Become a Good Salesman?

how to become a good salesman

सेल्समेन का काम पहले थोड़ा चुनौतीपूर्ण जरूर होता पर अगर इस फील्ड में एक बार मेहनत कर ली जाए तो फिर पैसा भी बहुत है। क्योकि सेल्समेन का काम भरोसे पर टिका होता है मार्किट में सारा दिन घूम कर समान बेचना आसान नहीं है पर अगर आपको अच्छा सेल्समेन बनना है तो कुछ बातों पर ध्यान देना होगा जिससे आप एक प्रोफेशनल और अच्छे सेल्समेन बन सकते हो। (How to Become a Good Salesman)

कंपनी सिलेक्शन

how to become a better salesman in HIndi
How to Become a Better Salesman in Hindi

जी हाँ दोस्तों एक अच्छा सेल्समेन बनने के लिए आपको अच्छी कंपनी का चुनाव करना होगा क्योकि कुछ लोग कंपनी का बैकग्राउंड जाने बिना ही उसे ज्वाइन तो कर लेते है और फिर बाद में पछताते है।

अगर आप अच्छी और रजिस्टर्ड कंपनी में जाओगे तो आपको मार्किट में जाते हुए कोई घबराहट नहीं होगी क्योंकि उस कंपनी के प्रोडक्ट में दम होगा और अधिक से अधिक लोग उसे खरीदना चाहेंगे। इसलिए पहला काम आपका अच्छी कंपनी को सर्च करना है।

प्रोडक्ट के बारे में जानकारी

how to become a great salesman in Hindi
How to Become a Great Salesman in Hindi

कुछ लोगों को तो अच्छी तरह से प्रोडक्ट्स की जानकारी भी नहीं होती और जब उनके सहमने कोई सवाल आता है तो वो घबराने लगते है इसलिए जिस कंपनी का प्रोडक्ट आप सेल कर रहे हो उसकी आपको पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिए हो सके तो कुछ इनफार्मेशन कंपनी से और कुछ गूगल से कलेक्ट कर ले। ताकि आप पूरे कॉन्फिडेंट से उस प्रोडक्ट के बारे में बता सके। यही एक अच्छे सेल्समेन की पहचान है।

उत्पाद में भरोसा बेहद जरुरी

how to become the best salesman in Hindi
How to Become the best Salesman in Hindi

अगर आप किसी कंपनी का कोई प्रोडक्ट सेल कर रहे है तो उसमे आपका भरोसा होना भी मायिने रखता है ऐसा न हो कि आप ऐसे सोचे कि बई इसे कौन खरीदेगा ,ये तो बहुत घटिया प्रोडक्ट है। क्योंकि इस तरह की सोच से आप मार्केटिंग में सफल नहीं हो सकते।

जो प्रोडक्ट आप सेल कर रहे हो उसे खुद इस्तेमाल करे और फिर जब आपका विश्वास कायम हो तो आपको वो प्रोडक्ट बेचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

योजना से करे काम

how to become a good car salesman in Hindi
How to Become a good car salesman in Hindi

अगर आप दिन की पूरी प्लानिंग बनाकर काम करेंगे तो आपका काम भी अच्छा होगा और आपको उस काम को करने में मजा भी आएगा।

एक अच्छा सेल्समेन घर से पूरी प्लानिंग के साथ निकलता है जैसे सबसे पहले कहाँ जाना है? कैसे बात करनी है आदि। इन सभी बातों की पहले से ही तैयारी रखे। अगर आप इन चीज़ो पर ध्यान देने लग जाओगे तो आप एक प्रोफेशनल सेल्समेन बन जाओगे।

रिपोर्ट बनाये

 how to become a great car salesman in Hindi
How to Become a Great car Salesman in Hindi

दिन का काम खत्म करने के बाद जब आप फ्री हो तो जल्दी से काम की रिपोर्ट बना ले,अगर आपके बॉस को रिपोर्ट में कोई दिलचस्बी नहीं है तो भी रिपोर्ट बनाना न भूले। क्योंकि रिपोर्ट बनाने से आपको ये पता चलेगा कि प्रोडक्ट की सेल क्या रही , किस एरिया में डिमांड ज्यादा है, प्रोडक्ट के कम बिकने का क्या कारण रहा ? और किस तरह के कस्टमर्स के पास नहीं जाना आदि , रिपोर्ट बनाने से आपका काम आसान हो जाएगा।

कस्टमर फीडबैक

how to become a best salesman in Hindi
How to Become a best salesman in Hindi

एक बार समान बेचने के बाद अपने कस्टमर को न भूले। क्योंकि कस्टमर से फीडबैक लेते रहने से कस्टमर का आप पर भरोसा बना रहेगा और अगर किसी और ने भी कोई प्रोडक्ट खरीदना होगा तो वो आपकी ही रिफरेन्स देगा। अगर उन्हें कोई प्रॉब्लम आती है तो उसे भी सुलझाने का प्रयास करे। क्योंकि समान बेचकर गायब होने वाला इंसान ज़िंदगीभर गलियों में भटकता रहता है तो अगर आप अच्छे सेल्समेन बनना चाहते है तो ऐसा करने से बचे।

आत्मविश्वास

 how to become better salesman in Hindi
How to Become Better Salesman in Hindi

एक अच्छा सेल्समेन आत्मविश्वास से भरपूर होता है अगर आप भी अच्छे सेल्समेन बनना चाहते है तो नए से नए लोगों से बात करने की कोशिश करे और जब भी किसी कस्टमर से मिले तो घबराये नहीं बल्कि अच्छे से बात करके अपना उन पर भरोसा बनाये।

हर महीने थोड़ा ज्यादा

how to become a good sales man in Hindi
How to Become a good sales man in Hindi

अगर आप अच्छा सेल्समेन बनना चाहते हो तो खुद को ओब्सर्व करना न भूले क्योंकि जब आप हर महीने का हिसाब लगाएंगे तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि किस तरह मार्केटिंग करनी है। अगर सेल कम हुई है तो उसका कारण जानने की कोशिश करें यहीं छोटी छोटी बाते आपको एक परफेक्ट सेल्समेन बनने में मदद करेंगी।

हर मंथ पहले से अच्छा करने की कोशिश महज कुछ महीनो में आपको इस फील्ड का चैंपियन बना देगी।

इसके साथ साथ हर दिन अपने काम में कुछ परिवर्तन लाते रहे। संयम और ईमानदारी के साथ काम करने से आप जल्द ही अच्छा कमाने लगोगे। ये सभी टिप्स आपको एक प्रोफेशनल और बेहतर सेल्समेन बनने में मदद करेंगी।

यह पढ़ें:

Professions for a better future