वैसे तो प्यार का इज़हार करने का कोई ख़ास दिन नहीं होता। जिस दिन आप किसी से अपने दिल की बात कहते है तो वही दिन आपके लिए बेहद ख़ास बन जाता है।
वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) एक ऐसा दिन है जिस दिन प्रेमी और प्रेमिका अपने दिल की बात एक दूसरे से कहते है और ज़िंदगी भर एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते है। (How to Celebrate Valentine’s day in Hindi)
वैलेंटाइन डे का क्रेज पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। अगर आप अपने दिल की बात कहने से कतराते है तो आप इन कोट्स (Quotes) के जरिये अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते है। आप यह Valentine Day Quotes in Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं| (Valentine day quotes images in Hindi, valentine day special sms for girlfriend in Hindi, valentines day heart touching quotes in Hindi)
Valentine Day Quotes in Hindi | How to Celebrate Valentine’s day in Hindi
प्यार के दिन के रूप में मनाए जाने वाला यह दिन प्रेमियों के लिए बेहद ख़ास होता है आजकल लोग वैलेंटाइन डे को बहुत ही अच्छे से तरीके से सेलिब्रेट करते है यहां तक की लवर्स वैलेंटाइन डे को कैसे सेलिब्रेट करना है इसकी तैयारी पहले से ही करनी शुरू कर देते है। अगर आप वैलेंटाइन डे को और भी ख़ास बनाना चाहते है तो आप अपने लवर को वैलेंटाइन शायरी के जरिये भी अपने दिल की बात कह सकते है। इसमें आपको रोमांटिक कोट्स और यूनिक शायरी पढ़ने को मिलेगी। Valentine Day Status in Hindi or How to Celebrate Valentine’s day in Hindi को सर्च करके आप यहां पर सबसे अच्छी और प्यार भरी शायरी पढ़ सकते है।
मत पूछ मुझे क्या गम है
मैं तो सिर्फ तेरे वादे पे जिंदा हूँ
ये क्या कम है ?
Happy Valentine’s Day My Love !!

नहीं आता है मुझे अपने प्यार का इज़हार करना
क्या तुम मेरी आँखों से मेरी महोब्बत का अंदाजा नहीं लगा सकती।
Happy Valentine’s Day !!
यह भी पढ़ें: How to propose a girl in propose day and Propose Day Quotes In Hindi

इतनी सी ख्वाईश है कि
आपके सारे ग़मों को खुशियों में बदल देना चाहता हूँ।
यह भी पढ़ें: 7 Romance Tips Hindi | Romance Kaise Kare Tips in Hindi

भीड़ में भी बस तेरा ही ख्याल है
न जाने ये कैसा एहसास है
दूर होकर भी तुम मेरे पास हो क्या यही प्यार है।

क्या तारीफ करूं, आपकी अदाओं की
मेरे लफ्जों में इतना जोर नहीं…
कैसे बोलूं तुम्हे की मेरे दिल में तुम्हारे सिवा कोई और नहीं…
Valentine Day Status in Hindi

हर लड़की अपनी ज़िंदगी में ऐसा जीवनसाथी चाहती है,
जो उसकी छोटी से छोटी बातों को समझे।

जब प्यार तुमसे है तो लड़ाई भी तुमसे होगी,
गुस्सा कितना भी रहो हमसे सुनो, शादी तो हमसे ही होगी।
Will you be my valentine ?

बता तो नहीं सकते कितना चाहते है तुम्हे,
बस कभी दूर मत होना हमसे, क्यूंकि अपनी जान से भी ज़्यादा चाहते है तुम्हे।
Happy Valentine’s Day!

इस खूबसूरत चेहरे को चाहने वाले तो बहुत मिले होंगे ,
पर इसे ज़िंदगीभर निहारने का हक़ सिर्फ मुझे है।

प्यार में लड़ाई प्यार में सताना सब चलता है,
ज़िन्दगी भर साथ रहने का वादा करते तो बहुत है,
पर निभाने का दम कोई कोई रखता है।

तुम सिर्फ मेरे हो ये बहुत खूब जानते हैं हम,
पर बहुत तकलीफ होती है दिल को जब कोई और देखे तुम्हे !!

प्यार है तुमसे ये कैसे कहूं
देखता हूँ तुम्हे तो सकून सा आता है
न जाने क्यों मेरा दिल तुझसे मिलने के लिए बेकरार रहता है।

आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी आपकी प्यारी सी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी
हमें तो हर पल आपकी जरूरत है।

सब होंगे इस महफ़िल में
मगर हम न होंगे
प्यार करने वाले तो बहुत मिलेंगे आपको
पर उन सब में हम न होंगे।

हम जानते है कि हम तेरे नहीं हो पाएंगे,
पर फिर भी तेरे आने का इंतज़ार करते है,
पहले वलेंटिमे डे की तरह, तुम फिर से आओगे, गले लगाओगे ,
इसीलिए इस दिन का इंतज़ार करते है।

मेरी ख्वाईश है कि तुझे पलकों पर बिठा कर रखूं,
जब आंखे खोलू तो सिर्फ तुझे देखूँ,
मैं अभी नादान हूँ, ये जानते हो आप भी
इसलिए चाहते हूँ कि इस वैलेंटाइन ज़िंदगी का अगला कदम तेरे साथ रखूं।
Happy Valentine’s Day My Wife!!

मैं तुमसे, अपने प्यार का इकरार कभी नहीं करूंगा,
कभी नहीं कहूंगा कि आप मेरी ज़िंदगी हो,
कभी नहीं कहूंगा कि आप दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हो,
मैं सिर्फ तुझे महसूस करना चाहता हूँ,
क्योंकि डरता हूँ तेरी तारीफ करने से,
तुझे मेरी नज़र न लग जाए।

आप मेरी ज़रूरत नहीं हो, मेरी चाहत हो,
क्योंकि जरूरत खत्म हो सकती है, चाहत नहीं !

मेरी ज़िंदगी में कोई अफसाना हो ये मैं नहीं चाहता,
कभी कोई फ़साना हो ये भी नहीं चाहता,
एक पल के लिए, एक बार मुस्कुरा दिया करो,
इससे ज्यादा कोई मुझे चाहे, ये भी मैं नहीं चाहता !!

अपने हिस्से की महोब्बत हमेशा निभाते रहो
न जाने कब ज़िंदगी आपसे ये मौका छीन ले।

हम आज नहीं कल नहीं हमेशा आपके साथ रहना चाहते है।

अगर प्यार में कोई गलत फैसला ले भी लो
तो इसे समझदारी से निभाते रहना भी प्यार ही है।

Bottom Lines: अगर आपको हमारी शायरी अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट में अपने विचार शेयर कर सकते है और आपको वैलेंटाइन डे के लिए कौन सी लाइन्स सबसे पसंद आई जिसे पढ़कर लगा हो कि यह लाइन्स अपने लवर के साथ जरूर शेयर करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:
Heart Touching Life Quotes in Hindi