Heart touching life quotes in hindi
ज़िंदगी में अकेले जीना सीख लो,
हर बार कोई सहारा देने नहीं आता।
अपना समय उन लोगों के साथ व्यतीत करो,
जो सच में आपको सुनना चाहते है।

कई बार इंसान किसी के जीते जी उसकी एहमियत नहीं समझता,
और उसके चले जाने के बाद पल पल उसकी याद में मरता है।

अपनी लाइफ को इस तरीके से जियो, जिससे आपको तो ख़ुशी मिले ही,
बल्कि दूसरों को भी उससे ठेस न पहुंचे।

दोस्तों, ज़िंदगी बहुत छोटी है इसलिए सबसे मिलजुल कर रहे,
क्योंकि पता नहीं, कब हमारी धड़कन बंद हो जाए,
और हम अलविदा भी न कह पाए।

हम अक्सर ये सोचते हैं कि ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगता है ,
पर हम ये भूल जाते है कि बदलता हुआ समय
हमारी ज़िन्दगी बदल देता है।

हो सके तो ज़िन्दगी में खुद को बदल लो ,
दुनिया खुद बदल जाएगी।

किसी ने बहुत खूब कहा है ….
कि जब समय आपका साथ देगा ,
तो हर कोई आपका साथ देगा।

ज़िंदगी को सही तरीके से जीने के लिए
कुछ बातों को भूलना ही बेहतर है।

जो लोग दुःख में आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े रहे,
उन्हें अपने सुख में कभी मत भूलना।

जब तक किसी इंसान को आपकी जरूरत न हो,
तब तक उसके काम में दखलंदाजी न करे।

वक़्त बहुत ही अनमोल चीज़ है,
वक़्त आपका है तो सब आपका ,
नहीं तो कोई नहीं।

यह भी पढ़ें: