रंगों का त्यौहार होली हिन्दुओं के द्वारा मनाए जाने वाला एक विशेष त्यौहार है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलते है। खुशियों भरा यह त्यौहार बिना रंगों और शुभकामनाओं के बिना अधूरा है। अगर आप होली कोट्स की तलाश कर रहे है तो हमारे इस आर्टिकल में ( Holi Wishes and Status in Hindi ) में आपको यूनिक कोट्स पढ़ने को मिलेंगे जिन्हें आप होली के अवसर एक दूसरे को शुभकामनाएं देने के लिए यूज़ कर सकते हो।
Holi Quotes in Hindi में कौन सा कोट आप अपने फ्रेंड्स को शेयर करना चाहोगे ? इतना ही नहीं यहां पर आपको होली से रिलेटेड लव कोट्स भी मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने पसंदीदा पर्सन को भेज सकते है। अगर आप खुद से कुछ लिखकर बैनर के जरिए किसी को इम्प्रेस करना चाहते है तो आप अपनी लिखी हुई लाइन्स हमारे साथ साँझा कर सकते है। तो चाहिए पढ़ते है कुछ होली कोट्स और इससे पहले आपको और आपके परिवार को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!
गालों पर तुम्हारे रंग लगाएंगे ,
पिचकारी से तुम्हें यूँ ही भिगाएँगे ,
इस साल तो क्या हम तो हर बरस सिर्फ आपके साथ ही होली मनाएंगे।
Happy Holi !!

रंगों का त्योहार है खुशियों की बहार है
दिल से कहते है आपको हैप्पी होली यही हमारा प्यार है

मांग में लाल और गालों के लिए गुलाल लाएंगे
हम और तुम होली का त्यौहार एक साथ मनाएंगे।
Happy Holi !!

चारों तरफ खुशियों की बरसात हो
खुदा करे ! लाल , नीले , पीले रंग से होली की शुरुआत हो …

खुशियों से भर जाए आपकी झोली
मुबारक हो आपको तह दिल से रंग बिरंगी होली
Happy Holi !!

रंगों के इस त्यौहार में हम आपके रंग में रंगना चाहते है
गालों पर गुलाल और आपकी मांग में लाल रंग भरना चाहते है।
Happy Holi !!

काश हमारी ज़िंदगी में भी कोई रंग भर जाए
इस बार होली के बहाने तो हमे कोई रंग लगाए

प्यारी सी मुस्कान, अलग सी पहचान
होली मुबारक हो मेरी जान !!

कोई रंग लगा भी दे तो बुरा मत मानना
कह कर हैप्पी होली तुम भी उनके रंग में रंग जाना !!

हमारी तरफ से आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

हमे रंगों की क्या जरूरत,
आपके नजर भर देख लेने से ही हम लाल गुलाल हो जाते है।

दिल से निकलती है यही दुआएं
पूरी हो आपकी हर कामनाएं
इसी के साथ होली की हार्दिक शुभ कामनाएं।

खुदा करे की इस बार की होली ख़ास हो
आंखे जिसके दीदार को तरसती है
काश ! वो इस होली पर मेरे साथ हो।
हैप्पी होली !

बनाकर निकलेंगे गली में टोली
रंग लगाएंगे सबको और प्यार से कहेंगे हैप्पी होली !

राधा सा रंग
कान्हा की पिचकारी
प्यार में रंग जाए ये दुनिया सारी
खुशियों से भरपूर हो होली तुम्हारी
Wish you a very happy and wonderful Holi !!

जब से चढ़ा है रंग आपकी महोब्बत का
तब से हमें और कोई रंग रास नहीं आता।
Happy Holi My Love !!

होली के रंग में रंग जाए दुनिया ये सारी
ऐसा ही रंग हमे लगाना, जैसी पक्की है हमारी यारी !!

निखरने के लिए बिखरना जरुरी है
रंगों से भी हमें यही सीखने को मिलता है।

बेरंग ज़िंदगी में रंगों को आने दो
बिन रास्तों के भी मंजिल तक पहुँच जाने दो
होली का त्योहार है, सबको खुल कर मनाने दो।
Happy Holi !!

परिवार में हो सुख समृद्धि
रंगों से हो आपका जीवन भरमार
मुबारक हो आपको खुशियों से भरा होली का त्योहार !
Wishing you and your family a very Happy Holi !!

ऊंच नीच ,भेद भाव खत्म कर, एक ही रंग में रंग जाते है
आओ चलो मिलकर होली मनाते है।
Wishing you a very happy and colorful Holi !!

पिचकारी से बरसे प्यार ही प्यार
चारो तरफ हो खुशियों की बहार ही बहार
मुबारक हो आपको होली का ये रंग बिरंगा त्यौहार।
Happy Holi !!

यह भी पढ़ें: