Daughter Quotes in Hindi, बेटी पर सुविचार और शायरी, बेटियों पर Quotes

best quotes on daughter for dp

ऐसा कहा जाता है कि यदि आपको धरती पर स्वर्ग का अनुभव करना है तो एक बेटी के माँ-बाप बनकर आप इस एहसास का अनुभव कर सकते है। बेटियां बहुत जल्दी बड़ी हो जाती है वह कब नासमझ से समझदार बन जाती है पता ही नहीं चलता है।

एक बेटी अपनी हर जिम्मेदारी को बाखूबी निभाती है फिर चाहे वो उसके घर से जुडी जिम्मेदारी हो या फिर उसके ससुराल से जुडी जिम्मेदारी। जिनके घरों में बेटियां है वो लोग ही जानते है एक बेटी होने कि ख़ुशी क्या होती है। बेटियों से हम लोग बहुत कुछ सीख सकते है।

बेटियां बस प्यार कि भूखी होती है। यदि आप अपनी प्यारी सी गुड़िया के लिए कुछ ख़ास करना चाहते है तो आप अपनी बिटिया को Daughter Quotes in Hindi, Daughters Day quotes in Hindi भेज सकते है।

इसी तरह बेटियों पर कुछ सुविचार और बेटी पर कुछ सुंदर लाइने, शायरी इस प्रकार है।

बेटी पर सुविचार (Daughter Quotes in Hindi)

घर के आंगन को महकाती है बेटियां
माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियॉं
धन दौलत नही सिर्फ
घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ

daughter quotes in hindi, बेटी पर सुविचार
Daughter Quotes in Hindi

माँ की जान, पिता की होती है ये लाड़ली
कोई नहीं कर सकता बेटियों की बराबरी

Emotional Daughter Quotes
Quotes for Daughter in Hindi

बेटियाँ सबके मुकदर में कहाँ होती है
जिस घर में हो रब की रहमत
ये नन्ही सी परियाँ तो वहां होती है।

best beti quotes in hindi, बेटी पर सुविचार
बेटी पर सुविचार

घर में न हो बेटी तो घर सूना लगता है
जिगर का टुकड़ा हो दूर
तो घर में कहाँ माँ का मन लगता है।

यह भी पढ़ें: Mother Quotes in Hindi, Happy Mothers Day Quotes in Hindi

Daughter Quotes in Hindi

daughter quotes in hindi, beti quotes in hindi
Beti Quotes in Hindi

अजीब है इन बेटियों की अदा
खुद टूट कर भी किसी को टूटने नहीं देती हैं।

emotional daughter quotes in hindi, mother daughter hindi quotes
Emotional Daughter Quotes in Hindi

अपने की घर की शाखाओं पर
परिंदों की तरह आती है
उड़कर एक दिन ये कहीं
दूर चली जाती हैं।

Emotional father daughter quotes in hindi
Emotional father daughter quotes in Hindi

हर बेटी को पिता तो मिल जाता है
पर हर पिता के भाग्य में बेटी नही होती।

daughter day quotes in hindi
Best Lines for Daughter in Hindi

‘मत समझो बेटी को भार
क्योंकि बेटी है भगवान का अनोखा उपहार’

Emotional father daughter quotes in hindi, baap beti quotes in hindi
Emotional father daughter quotes in Hindi

Emotional Father Daughter Quotes in Hindi

प्यारी सी मुस्कान
अलग सी पहचान
हर रिश्ते में डाल देती है ये जान
तभी तो पिता से होता नही आसानी से इनका कन्यादान

 

Beti Par Suvichar in hindi
Quotes for Beti in Hindi

बेटियाँ वो प्यारा सा फूल हैं
जो हर बाग में नहीं खिलता।

बेटी पर सुविचार

daughter day best quotes and thoughts, बेटी पर सुविचार
Daughter Day Quotes in Hindi

बनाना चाहते हो अगर देश को महान
तो मत करो कोख में बेटियों का अपमान

Daughter Shayari in Hindi

माँ, बहन, बहु की करते है सब आस,
पर बेटी पैदा होते ही,
क्यों हो जाते है कुछ लोग उदास

sad beti quotes in hindi, बेटी पर सुविचार
बेटी पर सुविचार

माँ बाप का सबसे कीमती तोफा उनकी बेटी ही होती है।

Emotional Father Daughter Quotes in Hindi
Emotional Father Daughter Quotes in Hindi

बेटियों को किसी धन दौलत की नहीं बल्कि इज़्ज़त की जरूरत होती है।

Daughter Shayari in Hindi
Daughter Shayari in Hindi

बेटियां जहाँ जाती है वही खुशियां ले आती है,
बेटियां नसीब भी उनको होती है,
जो बेटियों की अहमियत जानते है। 

Best Daughter Quotes in Hindi
Best Daughter Quotes in Hindi

लड़कियों को बचपन से सिखाई गई बातें
कपड़े ढंग के पहनना, जल्दी घर आना, लोग क्या  कहेंगे ?
जबकि जरुरी है उन्हें अच्छी शिक्षा देना, अपने हक़ के लिए बोलना सिखाना और आत्मनिर्भर बनाना।

Shayari on Daughter in Hindi
Shayari on Daughter in Hindi

ये ससुराल है बिटिया यहाँ गलती की सजा दी जाती है
मायका नहीं जहां पर गलती करने पर भी बाप गले से लगा लेता है।

Emotional Daughter Quotes
Emotional Daughter Quotes

बेटी के पैदा होते ही मार देने वालो,
तुम्हे कोई हक़ नहीं है बहु लाने का।

Emotional Beti Quotes in Hindi
Emotional Beti Quotes in Hindi

पिता से ज्यादा प्यार करने वाला इंसान दुनिया में कोई नहीं होता।
लाख गलती करने पर भी लड़की ‘पिता की शहजादी’ ही रहती है…

Emotional Father Daughter Quotes in Hindi
Emotional Father Daughter Quotes in Hindi

दहेज की प्रथा रोकने में पहली आवाज़ खुद की होना जरुरी है,
न दहेज देंगे, न कोई ले पायेगा
न ही किसी बेटी को दहेज़ की आग में जलना पड़ेगा।

Sad beti quotes in hindi
Sad beti quotes in hindi

पिता का सहारा ही काफी है
मुझे किसी और की जरूरत नहीं है।

Father daughter quotes in hindi
Father daughter quotes in hindi

यह पढ़ें:

पेरेंट्स डे लव कोट्स

Man ki Shanti Quotes

One Line Motivational Quotes in Hindi

Valentine Day Quotes in Hindi

Friendship Quotes in Hindi

Brother and Sister Quotes in Hindi