Friendship Quotes In Hindi with images, Best Friend Quotes in Hindi
कुछ रिश्ते भगवान बनाता है परन्तु कुछ रिश्ते मनुष्य खुद चुनता है परन्तु कई बार ज़िंदगी में कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के भी रिश्ते निभाते है और पल पल पर हमारे कंधे के साथ कन्धा मिलाकर हमारे दुःख सुख को सांझा करते है तो उसे ही दोस्त कहते है। दोस्त वो नहीं जो हर पल आपके साथ रहे, बल्कि दोस्त तो वो है जो दूर रहकर भी ‘दोस्ती’ के रिश्ते को ज़िंदा रखे।
दोस्तों मित्रता एक ऐसी चीज़ है जिसका सिर्फ एहसास किया जा सकता है। दिमाग से रिश्ते तो हर कोई निभाता है परन्तु एक सच्ची दोस्ती वही है जिसमें ढेर सारा प्यार और अपनापन छिपा रहता है।
ज़िंदगी में दोस्त होना बहुत जरुरी है क्योंकि दोस्त हमें कुछ ऐसे लम्हें देते है जिनको याद करके चेहरे पर मुस्कराहट आना तो लाजमी है। इनके बिना ज़िंदगी अधूरी है !! आज हम आपके लिए दोस्ती पर कुछ कोट्स(Friendship Quotes in Hindi) शेयर करने जा रहे है उम्मीद है कि आपको पसंद आएंगे।
Friendship Quotes in Hindi
दोस्त भले ही एक हो पर ऐसा हो
जो हमारे अल्फ़ाज़ों से ज्यादा हमारी ख़ामोशी को समझे।

दोस्ती ऐसी हो जिसमें हर बार सफाई न देनी पड़े।
फर्क तो सोच का होता है जनाब,
वरना दोस्ती भी महोब्बत से कम नहीं होती।

दोस्ती सिर्फ Whatsapp Status पर जाहिर करने के लिए नहीं होती,
बल्कि दोस्ती को महसूस किया जाता है।

जब सारी दुनिया आपके खिलाफ हो, तब भी वो आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहे,
वही एक सच्चा दोस्त होता है।

सच्चा दोस्त वो नहीं जो हर बार आपकी गलतियों पर पर्दा डाले,
बल्कि दोस्त वो है जो आपको,
आपकी खामियों से परिचित करवाए।

रूठना मनाना तो चलता रहता है,
पर दोस्त ! तू मुझे कभी खुद से अलग मत करना।

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी की नजरों में और न किसी के क़दमों में।

हमारी भी किस्मत में कुछ तो बात है,
तभी तो आप जैसे दोस्त हमारे साथ हैं।

दोस्त ऐसा हो जिसके साथ ख़ुशी दोगुनी और दुःख आधा हो जाए।

अपना ख्याल रखा करो दोस्त,
आप जैसे कार्टून भगवान रोज़ नहीं बनाता।

‘कभी मिलना तो कभी बिछड़ना
ये तो सब किस्मत का खेल है।
सब रिश्ते बिक जाते है यहां
पर हमारी दोस्ती तो Not for sale है।’

अच्छा लगता है मुझे उनसे बात करना
जो मेरे कुछ भी नहीं लगते…
पर मुझे अपनों से भी बेहतर जानते है।

उस दोस्त को ज़िंदगी में मत खोना
जो आपकी मुस्कुराहट के पीछे गम,
गुस्से के पीछे प्यार और आपके चुप रहने की वजह को जानने का हुनर रखता हो।

दोस्ती भी एक ऐसा रिश्ता है
जो निभा दे वो भी एक फरिश्ता है।

यह भी पढ़ें: