Good Night Shayari and Status in Hindi, Good Night Quotes in Hindi
नन्द किशोर कहते हैं ,सोने से पहले आप सबको माफ़ कर दो।
और आपके उठने से पहले,
मैं तुम्हे माफ़ कर दूंगा।
शुभ रात्रि !
Good Night Quotes in Hindi

किसी से ईर्ष्या करके हम कुछ नहीं पा सकते,
पर अपनी सुख, चैन ,नींद अवश्य खो सकते है।
गुड नाईट !
Good night quotes in Hindi with images

तेरे कंधे पर बैठकर मेला देखना,
शाम को गेट पर खड़े होकर,
तेरी राह देखना,
आज भी नहीं भुला पाता हूँ पापा।
Good Night !

भेजा है चाँद को आपको सुलाने के लिए ,
घुल जाओ मीठे सपनो में आप,
सुबह हम सूरज को भेजेंगे जगाने के लिए।
Good Night !
Good Night Status in Hindi

पलकों में बिठाया मुझे ,आँचल में छुपाया
माँ जैसा आँचल कोई नहीं,
खुद जग कर भी सुलाया मुझे।
Good Night Mom !

जैसे दिल में रहते हो मेरी जान बनकर,
वैसे ही तुम मेरे सपनों में आया करो,
मुस्कान बनकर।
Very Good Night !

एक झलक देखनी है आपकी सोने से पहले ,
छत पर तो आओ,
गुड नाईट बोलने से पहले।
Good Night quotes in Hindi for love

हो गई है रात ,चिराग भुजा दीजिये ,
देख रहा होगा रहा एक हसीं ख्वाब कोई ,
चलो अब पलकों के परदे गिरा दीजिये।
शुभ रात्रि।

Good Night कहना एक
बहाना होता है, हमारा लक्ष्य तो
आपको जगाना होता है।

दुनिया घूम ली है मैंने पर एक कसक हमेशा रहती है,
शाम को घर आ के तेरे हाथ का खाना न मिले,
तो नींद नहीं आती है मुझे।
गुड नाईट माँ !

कभी वक्त निकालकर अपनों से बातें कर लिया करो,
क्योंकि अपने ही नहीं रहेंगे, तो वक्त का क्या करोगे।
Good Night My Dear !

मेरी रात तन्हा सी होती है अगर SMS नहीं आता,
कुछ अधूरा सा लगता है तुम्हारे विश किए बिना।
Good Night My Love !
Good night Status in Hindi for best friend

रातें बदला नहीं करतीं ,ख्वाब बदला करते हैं,
वैसे ही हमारी किस्मत भले ही बदले या न बदले,
वक़्त सबका ज़रूर बदलता है।
Good Night !

हम कितना चाहते हैं,
आपको कैसे बताएं ,
Good Night बोलते हैं आपको,
के सपनों में भी हम आये…
Good Night My Love !

यह भी पढ़ें: