इंसान की ज़िन्दगी में ख़ुशी और गम के पल आते रहते है। ख़ुशी और दर्द दोनों ही हमारी ज़िन्दगी का एहम हिस्सा है। परन्तु कई बार हम उन लम्हों में अपने आप को बहुत अकेला महसूस करने लगते है। और ऐसा लगता है कि ज़िंदगी की खुशियों हमसे रूठ सी गई हो। परन्तु दोस्तों हर दिन एक ऐसा नहीं होता। हम आपके लिए ऐसे विचार, कोट्स पर शायरी लेकर आए है जिन्हे पढ़कर आपको बेहद सकून मिलेगा।
इस पोस्ट में हम आपके साथ Dard Bhare Status and Sad WhatsApp Status in Hindi शेयर करने जा रहे है। आप यह दर्द भरे स्टेटस Facebook, WhatsApp, Instagram पर शेयर कर सकते हैं। आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी ये आप हमें कमेंट में बता सकते है। Gam Bhare Status
Dard Bhare Status in Hindi
अब तुझे बुरा नहीं अच्छा ही बनाएंगे,
वो बात अलग है कि तेरा दिया हुआ हर दुःख
अब किसी और को ना बताएंगे।

बहुतों ने बहुत कुछ बनाया है
पर एक हम है कि हमने बनाते बनाते भी
बहुत कुछ गवाया है।

डूब जाता हूँ यही सोचकर हर शाम नशे की गहराई में
कभी तो याद आएगी मेरी तुम्हें रात की तन्हाई में।

लोग कहते है कि प्यार दो रूहों का मेल है
पर हमें तो आज पता चला कि ये दो शरीरों का खेल है।

तुझे अपना माना था इसलिए दिल से लगाया था
नहीं तो हम अपने दिल को भी उसकी औकात में रखते है।

आंसू बहाए मैंने तेरे लिए, सपने सजाए मैंने तेरे लिए
पर तुम ही ने एहसास दिलवाया मुझे कि
मैं कुछ भी नहीं तेरे लिए।

हम आज भी तेरी तस्वीर को सिरहाने रख कर सोते है
और रात को तेरा नाम लेके छुप छुप के रोते है
शायद तू मिलेगी आज किसी मोड़ पे यही सोच के हम सारे दिन का चैन खोते है।

उम्मीद ए वफा ना रख मुझसे ये लम्हे खुद रो कर गुजार रहा हूं मैं,
तुम्हे भला क्या जिंदगी दूंगा पल पल खुद को मार रहा हूं मैं,
ये सांसे तो कर्ज है मोहब्बत की जिन्हे गिन गिन कर उतार रहा हूं मैं…

मेरी आँखों के निकले आंसुओ के पानी में आज भी तेरी बेवफाई की गंद आती है,
ना जीने को जी करता है न पीने को जी करता है,
तेरी याद में उफ़ करु ना अहा करु फिर भी तेरी याद में रोने को जी करता है।
यह भी पढ़ें: How to Celebrate Valentines Day In Hindi | Valentines Day Quotes In Hindi

अगर मैं मर जाऊ तो मुझे जला देना, मगर मुझ में से मेरा दिल निकाल लेना,
मुझे परवाह नहीं उस दिल की मुझे तो परवाह है उसमे रहने बाले एक शक्स की….
यह भी पढ़ें: How to propose a girl in propose day and Propose Day Quotes In Hindi

प्यार के राह छोड़ के नफरतो की राह पे चल रहा हूँ मैं..
तुम कभी मिलो तो तुम्हे बताऊँ किस आग में जल रहा हूँ मैं.

दर्द इतना था ज़िंदगी में कि धड़कन साथ देने से घबरा गयी!
आंखें बंद थी किसी कि याद में और मौत धोखा खा गयी!

मैंने हर बार तुमसे मिलते वक्त तुम्हे मिलने की आरज़ू की है,
फिर तुम्हारे जाने के बाद तुम्हारी खुशबू से बात की है
क्या लिखूं तेरी सूरत ए तारीफ़ में तुझे देखते ही अल्फाज़ खतम हो जाते है…

अब ना पसंद है मुझे वो हर चीज, जो मेरी पसंद की पसंद थी….

बेवफ़ा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
अगर क़तरे क़तरे में वफ़ा ना मिले तो बेशक़ मुझे छोड़ देना…

घूट घूट करके पी रहा और जख्मों को अपने सी रहा हूँ,
तू मेरे साथ नहीं तो क्या हुआ तेरी यादों के सहारे जी रहा हूँ..

कभी कभी हम किसी के लिए इतना जरुरी नहीं होते
जितनी हमें उनसे उम्मीद होती है।

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाईश किसे है
जिद तो उसकी है जो मुकदर में नहीं है…

बरसों बाद लगा है मेला हमारे शहर में
खबर उनके आने की भी है।

तन्हा ही सही मगर जिन्दा सा हूँ,
क्या करें गिला किसी से,
खुद से शर्मिंदा सा हूँ !

अगर तुम्हें कोई सच में छोड़ना चाहता है
तो आपकी हज़ारों अच्छाईयाँ भी कम लगने लगती है।
यह भी पढ़ें: Heart Touching Life Quotes in Hindi, Heart Touching Hindi Life Thoughts

हमने तो कभी सोचा न था
वो सोचते सोचते लिखना सीखा गया
उसका शुक्रिया अदा कैसे करूँ
वो तो अपना हुनर हममे भी डाल गया…

Dard Bhare Whatsapp Status in Hindi
मेरे हर सपने की हर दीवार पर तेरी तस्वीर है
पर तेरी तस्वीर और मेरी तक़दीर के रास्ते अलग अलग है…

किसी से नफरत तब करना जब खुद उसके मुँह से कुछ सुना हो
दूसरों की बातों में आकर रिश्ता टूटते ज्यादा देर नहीं लगती।

क्यों आज़माते हो हमें बार बार दूर जाकर
तुम्हें अच्छे से खबर है कि तुम्हारे दूर जाने से हम टूट जाते है।

फुर्सत नहीं है हमें कुछ और करने की
कमबख्शत तेरी याद हमें सारा दिन busy रखती है।

पूछे तो सही वो कि क्या चाहिए ?
और मैं बोलूं सिर्फ तुम्हारा साथ।

इतना ही फर्क था उनमें और हममें
वो वादे तोड़ते गए और हम वादे निभाते गए।

तकदीर में नहीं हो तुम , फिर भी तुम्हें पाने की तमन्ना रहती है ,
जी नहीं पाएंगे तुम्हारे बिना, हमारी हर एक सांस बस यही कहती है।

एक आया था परिंदा हमारी ज़िन्दगी में भी
जो बिन पंखों के उड़ना सीखा गया
हमने तो बात किसे से न की थी
वो बात हवाओं से करना सीखा गया….

मुझे तैरना नहीं आता था
इसीलिए डूब गया था तेरे इश्क़ के छोटे से दरिया में..

कुछ याद कर के आँखों से आंसू निकल गए
मुद्दत के बाद जब उनकी गली से गुजरे हम

हर वक्त हम गलत तो नहीं होते
पर हमारे पास वो शब्द ही नहीं होते,
जो हमे सही साबित कर सके…

हे इंसान तू क्यों अपने दुःख किसी को बताता है
बता कर खुद फिर तू ही धोखा खाता है,
सुनकर तेरी बात थोड़ा दुःख जतलायेंगे
फिर छोड़ अकेला तुझे तेरा मजाक बनाएंगे ,
ये ज़िंदगी की गाड़ी तुझे खुद ही चलानी है
कहते है खुद ही आँखों से ऐसे न आता पानी है…

इतना अमीर तो नहीं कि तुझे हर चीज़ खरीद कर दे सकूँ
पर अगर तुम मुझे अपना बना लो तो तेरा हर गम खरीद सकता हूँ..

कई बार रिश्ते discussion ना करने की वजह से भी खराब हो जाते है।

तुम्हारी प्यार भरी बातें सुनने वाले लोग तो बहुत मिलेंगे ,
पर तुम्हारी गुस्से से भरी बातों को सुनकर निभाने वाले लोग बेहद कम होते है।

ज्यादा प्यार और ज्यादा यकीन भी प्यार में दर्द के सिवा कुछ नहीं देते।


मत छेड़ो मेरी दास्ताँ को
मैं तो टूटा हूँ तुम भी टूट जाओगे।

कैसा नशा है तेरे इश्क़ का
जितना मर्जी संवर ले तब भी हम बिखरे बिखरे से रहते है।

ख्वाईश कभी पूरा न होगी , ये हम बाखूबी जानते है
पर हमे इस ग़लतफहमी में जीना अच्छा लगता है।

अब नहीं रूठेंगे कभी
बस ज़िंदगी धोखा न दे।

तेरी आँखों से हम दो जाम पीना चाहते है , तू ठहर तो सही
हम उन पलों में पूरी ज़िंदगी जीना चाहते है।

कभी कभी कोई इंसान इतना प्यारा लगता है कि दिल उस पर सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हो जाता है।

ज़िंदगी इतनी भी आसान नहीं होती कि हर पल मुस्कुराकर जिया जाए ,
बताओ ना दिल पर लगे ज़ख्मों को कैसे सिया जाए।

खुदा करे ! ये दिन भी रात होते ,
उसके ख़्वाबों में आ जाने से हम हर पल सकून की नींद तो सोते !!

खुदा की सजा का तो पता नहीं पर शायद वो इंसान को कभी न कभी तो समझता ही है
पर एक इंसान है तो समझकर भी बेखबर रहता है।

हम वक्त के सताए है तुम और मत सताना
कहने को कुछ नहीं है , बस तुम खामोशियों को समझ जाना।

मुझे मेरी बातों को नहीं, खामोशियों को समझने वाली चाहिए थी, वो वैसी ही है।

लबो से नहीं तो आँखों से बयां होती है,
शायद यही सच्ची महोब्बत की पहचान होती है।

बदकिस्मती तो देखो हमारी , जिसे चाहा उसे पा न सके
और जिसे पाया उसे चाह न सके।

तू देख तो सही हम तुझे कितना याद आएंगे ,
अभी तो …….
तेरी यादों का दौर चल रहा है।

सकून मिलता है ख्वाबों में ही अपनों के मिल जाने से।

जिस दिन हम रूठे ना,
मनाने के लिए तरसोगे।

डरो मत ….
महोब्बत की थी, बदनाम नहीं करेंगे ,
चले जाएंगे यूँ ही तुझे एक दिन बिन बताए।

अपनों से भी दूर हो गए हम,
और पूरी दुनिया से लड़कर जिसे अपना बनाया उसके भी ना हो सके हम।

कितनी अजीब तन्हाई है इस शहर की
इतने लोग है फिर भी उनके जैसा कोई नहीं।

प्यार के बदले प्यार मिलना मुश्किल है।
क्योंकि कोई नफरत करके भी प्यार पाता है
और कोई बेशुमार प्यार देने से भी अकेला रह जाता है।

हमारी बुराई जरा संभल के करना,
तुम्हारे ख़ास में हमारे भी कुछ खास शामिल है।

जो लोग दर्द का असली मतलब समझते है
वो कभी किसी के दर्द का कारण नहीं बनते।

दर्द बहुत हुआ, दिल के टूट जाने से
वो जानते थे हमारे दर्द की वजह
पर फिर भी वो बाज न आए हमें यूँ रुलाने से।

सबसे ज्यादा हम तब दुखी होते है
जब हमारे पास हमारा दुःख समझने वाला कोई नहीं होता।

हम जितने मर्जी दर्द में हों,
उसका इलाज बस सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी दुआ होगी।

दुःख ये नहीं था कि तुम्हारा अजीज है कोई,
दर्द तो तब हुआ जब तुम हमें नज़रअंदाज़ कर गए।

मत खोना उन लोगों को
जो तुम्हारे बोलने से पहले ही तुम्हारे उदास होने की वजह जान लेते है।

कोई हमारे गम का कारण बने हमें कोई परवाह नहीं,
पर हम किसी के गम का कारण बने, ये हमारी फितरत नहीं।

मेरी आँखों के निकले आंसुओ के पानी में आज भी तेरी बेबफाई की गंध आती है।

अजीब कश्मकश है ज़िंदगी में,
जितना सुलझता हूँ, उतना उलझ जाता हूँ।

सोचता हूँ दे दूँ रिहाई अपने दिल को,
कब से कैद है तुम्हारी यादों में।

तन्हा ही सही मगर जिन्दा सा हूँ,
क्या करें गिला किसी से,
खुद से शर्मिंदा सा हूँ !

यह पढ़ें: