Dard Bhare Status in Hindi, दर्द भरी शायरी
इंसान की ज़िन्दगी में ख़ुशी और गम के पल आते रहते है। ख़ुशी और दर्द दोनों ही हमारी ज़िन्दगी का एहम हिस्सा है। इस पोस्ट में हम आपके साथ Dard Bhare Status शेयर करने जा रहे है। आप यह दर्द भरे स्टेटस Facebook, WhatsApp, Instagram पे शेयर कर सकते हैं|
Dard Bhare Status in Hindi
कभी कभी हम किसी के लिए इतना जरुरी नहीं होते
जितनी हमें उनसे उम्मीद होती है।
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाईश किसे है
जिद तो उसकी है जो मुकदर में नहीं है…

अगर तुम्हें कोई सच में छोड़ना चाहता है
तो आपकी हज़ारों अच्छाईयाँ भी कम लगने लगती है।

हमने तो कभी सोचा न था
वो सोचते सोचते लिखना सीखा गया
उसका शुक्रिया अदा कैसे करूँ
वो तो अपना हुनर हममे भी डाल गया…

Dard Bhare Whatsapp Status in Hindi
मेरे हर सपने की हर दीवार पर तेरी तस्वीर है
पर तेरी तस्वीर और मेरी तक़दीर के रास्ते अलग अलग है…

किसी से नफरत तब करना जब खुद उसके मुँह से कुछ सुना हो
दूसरों की बातों में आकर रिश्ता टूटते ज्यादा देर नहीं लगती।

क्यों आज़माते हो हमें बार बार दूर जाकर
तुम्हें अच्छे से खबर है कि तुम्हारे दूर जाने से हम टूट जाते है।

फुर्सत नहीं है हमें कुछ और करने की
कमबख्शत तेरी याद हमें सारा दिन busy रखती है।

पूछे तो सही वो कि क्या चाहिए ?
और मैं बोलूं सिर्फ तुम्हारा साथ।

इतना ही फर्क था उनमें और हममें
वो वादे तोड़ते गए और हम वादे निभाते गए।

एक आया था परिंदा हमारी ज़िन्दगी में भी
जो बिन पंखों के उड़ना सीखा गया
हमने तो बात किसे से न की थी
वो बात हवाओं से करना सीखा गया….

मुझे तैरना नहीं आता था
इसीलिए डूब गया था तेरे इश्क़ के छोटे से दरिया में..

कुछ याद कर के आँखों से आंसू निकल गए
मुद्दत के बाद जब उनकी गली से गुजरे हम

हर वक्त हम गलत तो नहीं होते
पर हमारे पास वो शब्द ही नहीं होते,
जो हमे सही साबित कर सके…

हे इंसान तू क्यों अपने दुःख किसी को बताता है
बता कर खुद फिर तू ही धोखा खाता है,
सुनकर तेरी बात थोड़ा दुःख जतलायेंगे
फिर छोड़ अकेला तुझे तेरा मजाक बनाएंगे ,
ये ज़िंदगी की गाड़ी तुझे खुद ही चलानी है
कहते है खुद ही आँखों से ऐसे न आता पानी है…

इतना अमीर तो नहीं कि तुझे हर चीज़ खरीद कर दे सकूँ
पर अगर तुम मुझे अपना बना लो तो तेरा हर गम खरीद सकता हूँ..

कई बार रिश्ते discussion ना करने की वजह से भी खराब हो जाते है।

तुम्हारी प्यार भरी बातें सुनने वाले लोग तो बहुत मिलेंगे ,
पर तुम्हारी गुस्से से भरी बातों को सुनकर निभाने वाले लोग बेहद कम होते है।

ज्यादा प्यार और ज्यादा यकीन भी प्यार में दर्द के सिवा कुछ नहीं देते।


मत छेड़ो मेरी दास्ताँ को
मैं तो टूटा हूँ तुम भी टूट जाओगे।

कैसा नशा है तेरे इश्क़ का
जितना मर्जी संवर ले तब भी हम बिखरे बिखरे से रहते है।

ख्वाईश कभी पूरा न होगी , ये हम बाखूबी जानते है
पर हमे इस ग़लतफहमी में जीना अच्छा लगता है।

अब नहीं रूठेंगे कभी
बस ज़िंदगी धोखा न दे।

तेरी आँखों से हम दो जाम पीना चाहते है , तू ठहर तो सही
हम उन पलों में पूरी ज़िंदगी जीना चाहते है।

कभी कभी कोई इंसान इतना प्यारा लगता है कि दिल उस पर सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हो जाता है।

ज़िंदगी इतनी भी आसान नहीं होती कि हर पल मुस्कुराकर जिया जाए ,
बताओ ना दिल पर लगे ज़ख्मों को कैसे सिया जाए।

खुदा करे ! ये दिन भी रात होते ,
उसके ख़्वाबों में आ जाने से हम हर पल सकून की नींद तो सोते !!

खुदा की सजा का तो पता नहीं पर शायद वो इंसान को कभी न कभी तो समझता ही है
पर एक इंसान है तो समझकर भी बेखबर रहता है।

हम वक्त के सताए है तुम और मत सताना
कहने को कुछ नहीं है , बस तुम खामोशियों को समझ जाना।

मुझे मेरी बातों को नहीं, खामोशियों को समझने वाली चाहिए थी, वो वैसी ही है।

लबो से नहीं तो आँखों से बयां होती है,
शायद यही सच्ची महोब्बत की पहचान होती है।

बदकिस्मती तो देखो हमारी , जिसे चाहा उसे पा न सके
और जिसे पाया उसे चाह न सके।

तू देख तो सही हम तुझे कितना याद आएंगे ,
अभी तो …….
तेरी यादों का दौर चल रहा है।

सकून मिलता है ख्वाबों में ही अपनों के मिल जाने से।

जिस दिन हम रूठे ना,
मनाने के लिए तरसोगे।

डरो मत ….
महोब्बत की थी, बदनाम नहीं करेंगे ,
चले जाएंगे यूँ ही तुझे एक दिन बिन बताए।

अपनों से भी दूर हो गए हम,
और पूरी दुनिया से लड़कर जिसे अपना बनाया उसके भी ना हो सके हम।

यह पढ़ें: