एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए आत्म सम्मान होना बहुत जरुरी है। इसका मतलब होता है अपने आप में विश्वाश होना के मैं जो भी कर रहा हूँ सही कर रहा हूँ। खुद के आत्म सम्मान के साथ साथ हमें दूसरों के भी आत्म सम्मान का ध्यान रखना चाहिए।
कभी कभी इंसान खुद में इतना खो जाता ही कि फिर उसको दूसरों की कोई परवाह ही नहीं रहती। आत्म सम्मान से जुड़े हर तरह के विचार आपको यहां पढ़ने को मिलेंगे। जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है इन विचारों को पढ़कर आप खुद में भी बदलाव महसूस करेंगे।
आत्म सम्मान को बेहतर जानने के लिए हम आपके लिए आत्म सम्मान की शायरी (Self respect quotes in Hindi) लेकर आए है। आइए पढ़ते हैं
Self Respect Quotes in Hindi
उन लोगों की परवरिश भी कितनी कमाल की होती होगी,
जो गुस्से में भी किसी से बात करने की तहजीब नहीं भूलते।
आपका व्यवहार तय करता है कि आपको कितनी इज़्ज़त देनी है।

जितना मैंने किया वो कम नहीं
पर फिर भी मेरे होने या न होने का तुझे गम नहीं,
चलो अब हम दूर ही चले जाते है
पास रह कर तूने जो इज़्ज़त दी वो बेइज़्ज़ती से कम नहीं !

बिखरा नहीं हूँ बस थक गया हूँ लोगो की बातो से !!!

आजकल दुनिया में बेवजह कदर करने वाले बहुत कम लोग मिलते है।
ऐसे लोगों को कभी मत खोना।

दिल पर जब गहरी ठेस पहुँचती है तब या तो इंसान चुप हो जाता है
या फिर रोकर अपने दर्द को कम करने की कोशिश करता है।

Self Respect जरुरी है दोस्तों
पर जहां रिश्ता दिल से हो वहां झुकने में भी कोई फर्क नहीं पड़ता।

रिश्ते जरुरी है , पर जहां बार बार आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचे
वहां से हट जाना ही बेहतर है।

दूसरों के सामने इज़्ज़त तो सब देते है
बात तो तब है जब अकेले में भी तू मुझे सम्मान दे,
पागल नहीं है हम बस तेरी फ़िक्र सी रहती है
तू समझता है हमें बच्चा, पर सुन हम इतने भी नादान नहीं है !

पैसों से कुछ चीज़े तो खरीदी जा सकती है
पर Self Respect नहीं।

दूसरों के दम पर कमाई गई इज़्ज़त में ताने मिलते देर नहीं लगती।
इसलिए इज़्ज़त जितनी भी हो खुद के दम पर होनी चाहिए।

आप किसी व्यक्ति का कितना भी कर लो
पर आपकी एक गलती उसकी नजरों में आपकी इज़्ज़त जीरो कर सकती है।

जब लोग आपकी गैर माजूदगी में आपके बारे में अच्छा बोलने लगे
तो समझों वो सच में आपकी इज़्ज़त करते है।

ज्यादा शोहरत पाने के चक्कर में अपनी Self Respect मत खो देना।

शब्दों का प्रयोग सोच समझ कर करे
क्यूंकि Self Respect सबकी होती है
चाहे वो अमीर हो या गरीब।

दूसरों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाकर कमाई गई इज़्ज़त ज्यादा देर तक नहीं रहती।

जब कोई अपना बेगानों की तरह व्यवहार करने लगे,
तो ऐसा लगता है कि सब कुछ खत्म हो गया है।

क्या आपको हमारे Self Respect Status in Hindi, Self Respect Thoughts in Hindi, Best Self Respect Quotes in Hindi पसंद आए ? अगर हाँ, तो कौन सा विचार आपको अपनी dp के लिए सबसे अच्छा लगा।
यह भी पढ़ें: