Man ki shanti quotes in Hindi, कैसे पाए मन की शांति, Peace of Mind Quotes in Hindi

Peace of mind quotes in hindi

हर इंसान अपनी लाइफ में शान्ति चाहता है परन्तु आज के समय में बहुत कम लोग ही आपको मन से शांत मिलेंगे। दोस्तों मन की शांति सबसे बड़ा धन है। पैसा कमाना आसान है परन्तु मन की शांति कमाना बहुत मुश्किल। जिस इंसान ने अपने मन को शांत करने का तरीका ढून्ढ लिया है उसको ज़िंदगी का बड़े से बड़ा दुःख दुखी नहीं कर सकता।

अगर आप अपने मन को शांत करना चाहते है तो आप नीचे लिखे कोट्स (Man ki Shanti Quotes in Hindi) को पढ़ सकते है जिससे आपको मन को शांत करने में बहुत मदद मिलेगी। इससे आपको अलग तरह की प्रेरणा मिलेगी। इन कोट्स को पढ़ने से आप सफलता की ऊंचाइयों को शांत मन के साथ छू सकते हो।

आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोग इतने व्यस्त हो गए है कि उनके मन की शांति तो कई दूर चली गई है जिसकी वजह से लोग डिप्रेशन जैसी बिमारियों के शिकार हो गए है| अगर आप ज़िंदगी में थोड़ी ख़ुशी चाहते है और मन की शांति को पाना चाहते है तो आप इस तरह के विचारों को पढ़कर बेहतर फील करेंगे। आप इन कोट्स और अति सुन्दर विचारों के माध्यम से न सिर्फ खुद के मन की शांति (Man ki Shanti) के बारे में सोच सकते हैं, बल्कि अपने दोस्तों को भी प्रेरित कर सकते हैं।

Man ki Shanti Quotes in Hindi (Peace of Mind Quotes in Hindi)

 

मन को शांत करने का सबसे अच्छा मार्ग : जो हमारे पास है उसमे जीना सीख लो नहीं या फिर जो पसंद है उसे हासिल कर लो।

 

दूसरों की सेवा करने का भाव भी आपके मन को शांति देता है।

Man ki Shanti Quotes in Hindi

how we can get peace hindi quotes for dp, status
Man ki Shanti Quotes in Hindi

 

मन की शांति को कभी खरीदा नहीं जा सकता
मन की शांति अनमोल है।

जो लोग सोचते है कि वो पैसे से सब कुछ खरीद सकते है तो ये गलत है। दोस्तों पैसे से कुछ चीज़ें तो खरीदी जा सकती है परन्तु मन की शान्ति पैसे से कभी भी नहीं खरीदी जा सकती। इसलिए हर हाल में मन का शांत रहना अति आवश्यक है। अगर आपका मन अशांत होगा तो जीवन में नीरसता, दुख एवं नकारात्मकता आने लग जायेगी जिससे निकलना बेहद कठिन हो जाता है इसलिए मन की शांति अनमोल है। दोस्तों इसका कोई मूल्य नहीं है परन्तु अगर मन शांत है तो ज़िंदगी ज़ीने का मजा ही कुछ और है।

Man ki shanti quotes in Hindi

man ki shanti hindi quotes
Peace of mind quotes in hindi

किसी भी स्थिति में किसी भी परिणाम में मन और चित का शांत होना ही शांति है।

Inner Peace Quotes in Hindi

man ki shanti best whatsapp status in hindi
Mann ki shanti quotes in hindi

दूसरों को दुःख देकर आपको कभी शांति नहीं मिल सकती।

यह भी पढ़ें: Best quotes in Hindi, Special Quotes in Hindi, Best Suvichar in Hindi

Peace of mind quotes in Hindi

peace of mind quotes in hindi
Man ki shanti

Peace of Mind Quotes in Hindi

हर दिन को एक मीठी सी मुस्कान के साथ शुरू करने से आपको पूरा दिन शांति का आभास होगा।

best shanti quotes in hindi
Peace of mind quotes in hindi

युद्ध करना शांति का मार्ग नहीं है।

Shayari on peace of mind in hindi
Shayari on peace of mind in hindi

मन की शांति आपके मन से शुरू होती है और आपके मन पर ही ख़त्म होती है।

shanti quotes in hindi for peace of mind
Mann ki shanti quotes in hindi

सुख प्राप्ति का सबसे अच्छा मार्ग मन की शान्ति है।

man ki shanti quotes in hindi
quotes on peace of mind in hindi

मन को शांत रखने से बड़े से बड़े दुःख से छुटकारा पाया जा सकता है।

man ki shanti best hindi quote
mind peace quotes in hindi

जिस काम को करने से आपके मन को शांति मिलती है वही काम सबसे उत्तम है।

man ki shanti hindi quotes for dp
Shayari on peace of mind in hindi

समझदार इंसान शांत रहकर भी सब कुछ जीत सकता है।

Peace of mind quotes in hindi
Peace quotes in hindi

ज़िंदगी में जब कुछ समझ न आए तो कुछ पल के लिए शांत हो जाए।

Heart touching peace quotes in hindi
Heart touching peace quotes in hindi
शान्ति से बड़ी कोई क्रान्ति नहीं है।
Man ki shanti status in hindi
Man ki shanti status in hindi

कई बार ज्यादा शांत रहने से भी दूसरा इंसान आप पर हावी होने लगता है।

Man ki shanti Quotes in Hindi for Whatsapp
Man ki shanti Quotes in Hindi for Whatsapp

अगर आपके जीवन में शान्ति है तो आप संसार के सबसे सुखी व्यक्ति है।

Best Shanti Quotes on Life in Hindi
Best Shanti Quotes on Life in Hindi

दूसरों को ठेस पहुंचाकर शान्ति प्राप्त की जा सकती है तो आप सबसे बड़े भ्रम में है।

Peace Quotes in Hindi
Peace Quotes in Hindi

जब किसी शांत इंसान की चुपी टूटती है तो तूफ़ान आना लाजमी है।

Inner Peace Quotes in Hindi
Inner Peace Quotes in Hindi

शांत रहना भी इंसान की सबसे बड़ी ताकत है।

Man ki Shanti Thoughts in Hindi
Man ki Shanti Thoughts in Hindi

अगर आपको लगता है कि हमारे Peace quotes in Hindi आपके विचार बदल सकते है या आपको इन कोट्स के जरिए कुछ सीखने को मिला हो तो इन कोट्स पर कमेंट जरूर करे।

यह भी पढ़ें:

बेटी पर सुविचार

Valentine Day Quotes in Hindi

Self Respect Quotes in Hindi