पहले महीने से लेकर नोवे महीने तक गर्भावस्था की पूरी जानकारी, 1 to 9 Months of Pregnancy in Hindi

Nine months of pregnancy in Hindi

देखा जाए तो एक माँ बनना औरत के लिए बेहतरीन अनुभव होता है और वह यह अनुभव ज़िंदगीभर नहीं भूलती। इसी के साथ साथ पिता के लिए भी ये पल आनंद भरे होते है। पर कभी आपने सोचा है कि गर्भ में बच्चे का विकास कैसे होता है कुदरत की ये लीला तो सच में न्यारी है कैसे माँ के पेट में एक शिशु 9 महीने तक रहता है पर आपको ये उत्सुकता तो जरूर होगी कि किस महीने बच्चा कितना विकसित होता है तो आइये जानते है  विस्तार से :-

पहला माह (First Month)

1 to 9 Months of Pregnancy Pictures

1 ) पहले महीने की बात करे तो बच्चा करीब 0.6 से.मी. का होता है।

2 ) बच्चा माँ के गर्भ में छोटी सी पानी जैसी थैली में होता है।

3 ) इसी दौरान बच्चा के वजन के साथ साथ लम्बाई तेजी से बढ़ती है।

दूसरा माह (Second Month)

1 ) पहले महीने के बाद जब बच्चे को दूसरा महीना लगता है तो बच्चे के कान आंख विकसित होने लगते है पर दूसरे माह में उसकी पलके पूरी तरह से न बनी होने के कारण खुलती नहीं है।

2 ) इसी महीने में बच्चे के नैन-नक्श और दिमाग विकसित होने लगता है।

3 ) शिशु के हाथ और पैरों की उंगलिया और साथ ही नाखून बनना शुरू जाते है।

4 ) गर्भ में बच्चे के यकृत, अमाशय और गुर्दों का विकास होने लगता है और बच्चा माँ को मुलायम गांठ की तरह प्रतीत होता है।

5 ) वजन 1 ग्राम और लम्बाई 3 से.मी. तक की होती है।

तीसरा माह (Third Month)

1 ) तीसरे महीने तक भी बच्चे का आकार छोटा होने की वजह से हलचल महसूस नहीं की जा सकती।

2 ) इस समय बच्चे की पलके बंद रहती है लगभग आंखे बन चुकी होती है।

3 ) इस महीने में शिशु अपना सिर ऊपर उठा सकता है और बाजू , हाथ, उंगलिया, पैर, पंजे तीसरे महीने में ही विकसित होते है।

4 ) बच्चे के वोकल कॉर्डस भी इस महीने तैयार हो जाते है।

चौथा माह (Fourth Month)

1 ) इस मंथ शिशु की लम्बाई और वजन दोनों तेजी से बढ़ने लगते है।

2 ) त्वचा वसायुक्त होना शुरू हो जाती है।आईब्रो के बालों के साथ साथ सिर पर ही बाल आने लगते है।

पांचवा माह (Fifth Month)

1 ) पांचवे महीने बच्चा कुछ समय शांत तो कुछ समय हलचल करता रहता है।

2 ) स्किन लाल होती है और एक सफ़ेद चिकना स्त्राव बच्चे की स्किन को एम्नीओटिक पानी से बचाने में मदद करता है।

3 )  शिशु की लंबाई करीब 26 से 30 से.मी. और भार लगभग 200 से 450 ग्राम तक होता है।

छठा माह (Sixth Month)

1 ) पांचवे महीने के बाद यानि छठे महीने में बच्चा पूरी तरह से गति कर सकता है जैसे लात मारना, रोना, हिचकी लेना आदि।

2 ) आंखे पूरी तरह से विकसित हो जाती है पलके खोल सकता है और शिशु अच्छी तरह से उन्हें बंद कर सकता है।

3 ) त्वचा पहले की तरह लाल और झुर्री भरी होती है।

सातवां माह (Seventh Month)

Seventh Month - Baby Development During Pregnancy
Baby Development During Pregnancy

1 ) इस महीने में बच्चे की धड़कन सुनी जा सकती है। अगर कोई गर्भवती स्त्री के पेट रखे तो बच्चे की धड़कन सुनी जा सकती है।

2 ) इस समय वो खुद का अंगूठा चूसना शुरू कर देता है।

3 ) वजन और लम्बाई की बात करे तो लम्बाई लगभग 30 से 42 से.मी. और वेट करीब 1 kg से 1.25 kg होता है।

आठवां महीना (Eighth Month)

1 ) इस महीने पूरी तरह से बच्चे की हलचल महसूस होती है।

2 ) शिशु एक्टिव रहता है और जागता सोता है।

3 ) इस समय गर्भ में बच्चे का वजन करीब 2 kg से 2.25 kg और लम्बाई 40-45 से.मी होती है।

नौंवा महीना (Ninth Month)

1 to 9 Month Baby Development in Hindi

1 ) इस समय बच्चे के पैर ऊपर और सिर नीचे की तरफ रहता है और आँखों का रंग बहुत गहरा होता है।

2 ) नौंवे महीने में बच्चे की लम्बाई करीब 50 सेमी और वजन लगभग 3 से 3.5 kg होता है।