हनीमून के लिए सबसे अच्छी जगह | Best Places for Honeymoon in Hindi

हनीमून के लिए सबसे अच्छी जगह

अब हनीमून डेस्टिनेशन ढूंढने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके साथ भारत की बेहद बेहतरीन जगहों की खूबसूरती के बारे में चर्चा करने जा रहे है। यह ऐसी जगह है जहां आप अपने पार्टनर के साथ यादगार लम्हों को एन्जॉय कर सकते है।

आज हम आपको शिमला, मनाली के आलावा कुछ अलग जगह के बारे में बताएंगे जोकि आपके लिए यादगार साबित होगी। अगर आपको हनीमून के लिए सबसे अच्छी जगह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप हमें जरूर बताएं।

हनीमून के लिए सबसे अच्छी जगह | Best Places for Honeymoon in Hindi

शादी के बाद हनीमून डेस्टिनेशन फाइनल करना कभी कभी बेहद मुश्किल हो जाता है पर आज हम आपके साथ ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां पर आप कम पैसों में ज्यादा एन्जॉय कर सकते है।

 

अंडमान एंड निकोबार (Andaman Nicobar)

best places for honeymoon in india in Hindi (Andaman-Nicobar)

आपने इस जगह का नाम तो सुना ही होगा, यह हनीमून मनाने के लिए भारत की सुन्दर जगह में से एक है। हनीमून के लिए ज्यादातर कपल्स इस जगह को चुनते है क्योंकि यहां पर आप एक साथ कई चीज़ों को एन्जॉय कर सकते है अक्टूबर और मई के बीच आप इस शांत और सुन्दर जगह का बेहद आनंद उठा सकते है।

समुन्द्र किनारे अच्छे रिसोर्ट को बुक करके आप खूबसूरत व्यू को एन्जॉय कर सकते है और ऐसी यादें संजो सकते है जोकि आप लाइफ में कभी नहीं भूल पाएंगे।

यहाँ पर समुद्र किनारे बिखरी रेत, ऊँचे ऊँचे पेड़ और लक्ज़री रेस्टुरेंट आपकी हनीमून यात्रा को चार चाँद लगा देंगे। यहां पर हनीमून सेलिब्रेट करते हुए आपको हीरो हीरोइन जैसी फीलिंग आएगी।

 

डलहौजी (Dalhousie)

top-5-best-places-for-honeymoon-in india-in-Hind-Dalhousie

हनीमून मनाने के लिए डलहौजी खूबसूरत डेस्टिनेशंस में से एक है। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ शांत वातावरण में खूबसूरत पहाड़, हरी भरी सुन्दर वादियां, और बहती नदी के दिलचस्प नजारे को एन्जॉय कर सकते हो। यहां पर आप वीडियो शूट, एडवेंचर एक्टिविटीज से अपनी यात्रा को खूबसूरत बना सकते है।

 

उदयपुर (Udaipur)

best-honeymoon-places-in-india-in-december-in-Hindi-Udaipur

झीलों के नाम प्रसिद्ध उदयपुर अपनी खूबसूरती से सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। प्राकृतिक नजारों, शानदार होटल्स, और झीलों का मजा लेने के लिए उदयपुर से अच्छा ऑप्शन कोई नहीं है। शाम के समय इस शहर की रौनक और खूबसूरती आपके हनीमून को चार चाँद लगा देती है।

यहां पर आपको पारंपरिक चीज़ों से लेकर आधुनिक चीज़ों तक हर वस्तु को देखने का मौका मिलता है और आप अपने बजट के हिसाब से यहां से अच्छी खासी शॉपिंग कर सकते है।

अगर आप खाने के शौकीन है तो उदयपुर में हनीमून मानना आपके लिए सोने पर सुहागा जैसी बात है क्योंकि उदयपुर में आप स्ट्रीट फ़ूड, रेस्टुरेंट फ़ूड में तरह तरह की वैरायटी का लुफ्त उठा सकते है। यहां पर आप वड़ा पाव, राजस्थानी खाने, कुल्हड़ कॉफी, फालूदा जैसी चीज़ों को टेस्ट करना न भूले।

 

कसौली (Kasauli)

honeymoon-places-in-india-in-Hndi -Kasauli

कसौली हिमाचल प्रदेश में बसा एक छोटा सा हिल स्टेशन है अगर आप चंडीगढ़ के आसपास कम समय और कम बजट में अपना हनीमून मनाने का प्लान कर रहे है तो कसौली आपके लिए परफेक्ट जगह है यहां पर आप मॉल रोड, शॉपिंग और फोटोग्राफी को एन्जॉय कर सकते हो, पर कसौली जाने से पहले ही अपने बजट के अनुसार रूम बुक कर लें, क्योंकि कभी कभी बारिश की वजह से आपको थोड़ी परेशानी भी उठानी पड़ सकती है।

बारिश की वजह से और रोड छोटा होने की वजह से ट्रैफिक को भी झेलना पड़ सकता है। पर यहां के सुन्दर प्राकतिक नजारे, ऊँचे ऊँचे पहाड़ आपको बेहद ताजगी देते है।

कसौली में आप तरह तरह का फ़ूड एन्जॉय कर सकते है अगर आप नूडल्स, मोमोस, और टिक्की के शौकीन है तो उनको टेस्ट करना न भूले। दो दिन में आप अच्छे से कसौली का मजा लें सकते है और अपने पार्टनर के साथ रूम के बाहर का व्यू एन्जॉय करना सच में आपको एक अलग फीलिंग देता है। तो हनीमून मनाने के लिए सबसे खूबसूरत और सस्ती जगहें में से आप कसौली को भी सेलेक्ट कर सकते है।

 

गोवा (Goa)

best-honeymoon-places-in-india-in-low-budget-in-hindi-Goa

आपको तो पता ही है अगर आप एक ही जगह सभी चीज़ों का मजा लेना लेना चाहते है तो आप अपने हनीमून के लिए गोवा को अपनी टॉप लिस्ट में शामिल कर सकते है अगर आपके पास थोड़ा खुला बजट है तो आप यहां पर हर चीज़ का खुलकर मजा लें सकते है।

नाईट लाइफ, ड्रिंक्स, होटल्स और वाटरस्पोट हर तरह से यह जगह कपल्स के लिए बेस्ट मानी जाती है।

यहां पर आपको हाथ से बनी सुन्दर और पारंपरिक चीज़े, तड़के भड़कते से लेकर सादे कपड़े, लैदर बैग, सजावटी लैंप और खरीदने के लिए बहुत सी वस्तुएं मिलेगी। अगर आप सी फ़ूड के शौकीन है तो यहां पर आपको तरह तरह का सी फ़ूड एन्जॉय करने का भी मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में घूमने की जगह

राजस्थान में घूमने की जगह

उत्तराखंड में घूमने की जगह

Top 7 Places to visit in Goa in Hindi

कम बजट में घूमने वाली जगह

7 सर्दियों में घूमने की जगह