7 सर्दियों में घूमने की जगह | Places to Visit in India in winter in Hindi

क्या आप घूमने के शौकीन है ? क्या आप सर्दियों में घूमने की जगह तलाश कर रहे है ? अगर आप सर्दियों में वीकेंड प्लान कर रहे है तो हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहें है जहां पर आप सबसे ज्यादा एन्जॉय कर सकते है। इन जगहों पर आज अपनी फैमिली के साथ साथ हनीमून का भी प्लान बना सकते है। जो व्यक्ति प्रकृति प्रेमी है या मौसम का अच्छा मजा लेना चाहते है तो उन लोगों को इन जगहों पर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। तो आइए जानते है सर्दियों में घूमने की कुछ शानदार जगहों के बारे में – (Best Places to Visit in India In Hindi)

Places to Visit in India in winter in Hindi (Sardiyon Mein Ghoomane Ki Jagah)

अंडमान निकोबार द्वीप समूह

Places to Visit in India In Hindi - Andeman Nikkobar
Places to Visit in India In Hindi – Andeman Nikkobar

अगर आप ज़िंदगी की भागदौड से थोड़ा सकून चाहते है और अपनों के साथ कुछ अलग तरह का अनुभव चाहते है तो अंडमान निकोबार द्वीप समूह सर्दियों में घूमने के लिए बेहद ख़ास जगह है। यहां पर आप घने पेड़ पौधों, समुंद्री जीवन की विविधता के साथ साथ वाटर स्पॉट का मजा ले सकते है।

यहां पर लोग परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद लेने आते है और हनीमून कपल्स के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप ठंड के मौसम में अंडमान दीप समूह की यात्रा का प्लान बना रहे है तो लिटिल अंडमान लाइटहाउस, सेल्युलर जेल नेशनल मेमोरियल, राधा नगर बीच, बाराटांग द्वीप को भी अपनी यात्रा में जरुर शामिल करें।

सिक्किम

unique places to visit in india - Sikkim
Unique Places to Visit in India – Sikkim

अगर आप घूमने के लिए कुछ अलग तरह की जगह की तलाश कर रहे है तो सिक्किम भारत की खूबसूरत जगह में से एक है। सिक्किम में एक छोटा सा गांव है झुलुक जिसे सर्दियों में देखने का नजारा ही कुछ अलग है। इसका दृश्य आपको बेहद सकून देता है यहां पर फोटोज क्लिक करने का अलग ही नजारा है। भव्य पहाड़ों, सुन्दर दृश्यों से घिरा छोटा सा सिक्किम लोगों को अपनी सुंदरता से बेहद आकर्षित करता है। अगर आप ज़िंदगी में दो पल सकून से जीना चाहते है या फिर प्रकृति की सुंदरता का मजा लेना चाहते है तो सिक्किम जाने की योजना जरूर बनाए।

जयपुर

dream places to visit in india - Jaipur
Dream Places to Visit in India – Jaipur

जयपुर सर्दियों के मौसम में घूमने की बेस्ट जगह है यह स्थान आपको पुराने किलों, मंदिरों और ऐतिहासिक जगहों को देखने का अवसर प्रदान करता है। जयपुर में गर्मियों में तापमान काफी ज्यादा रहता है पर हाँ अगर आप ठंड में इस जगह पर घूमने का प्लान बना रहे है तो मौसम के हिसाब से बहुत ही सूटेबल जगह है। यहां काफी चीज़ों का मजा ले सकते है। यहां पर आप शॉपिंग, तरह तरह के स्ट्रीट फ़ूड और दर्शनीय स्थलों को एन्जॉय करके अपने ट्रिप को यादगार बना सकते है।

रानीखेत

places to visit in india with friends -Ranikhet
Places to Visit in India with Friends -Ranikhet

भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित रानीखेत सर्दियों में घूमने के लिए बेहद उम्दा जगह है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण लोगों में एक नई उमंग का संचार करता है। रानीखेत का खूबसूरत माहौल आपकी यात्रा को जीवांत रूप प्रदान करता है।

यहां पर आप रानी झील, रानीखेत गोल्फ कोर्स, आशियाना पार्क, बिनसर महादेव मंदिर, हैड़ाखान बाबा मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर,और भालू डैम जैसी जगहों का मजा ले सकते है। अगर आप गोल्फिंग, पैराग्लाइडिंग का आंनद लेना चाहते है तो ये आपके लिए सर्दियों में घूमने की जगह के रूप में एक परफेक्ट प्लेस है।

जम्मू और कश्मीर

best places to visit in india with family - Jammu and Kashmir
Best Places to Visit in India with Family – Jammu and Kashmir

धरती पर स्वर्ग का मजा लेना चाहते है तो जम्मू कश्मीर सर्दियों का भरपूर एन्जॉय करने के लिए सूटेबल डेस्टिनेशन है जम्मू और कश्मीर का नाम सुनते ही आँखों के सामने बर्फीला सा दृश्य बनाना शुरू हो जाता है। शानदार झीलों, ऊँचे देवदार के पेड़ों और पर्वत श्रृंखलाओं से घिरी ये जगह अपनी सुंदरता से पर्यटकों को कभी न भूलने वाले लम्हें देती है। आप यहां पर स्कीइंग, गोल्फ, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, कैम्पिंग का मजा ले सकते है।

कुफरी

best place to visit in india - Kufri
Best Place to Visit in India – Kufri

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित कुफरी बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है। शिमला से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह पर्यटकों के दिल में एक ख़ास जगह बनाए हुए है। यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य और बर्फबारी माहौल को बेहद रोमांटिक बना देती है। कुफरी में आप ट्रैकिंग, फोटोग्राफी या तक की मंदिरो के दर्शन करके अपनी यात्रा को बेहद रोचक बना सकते है।

अल्मोड़ा

top places to visit in india - Almora
Top Places to Visit in India – Almora

भारत के उत्तराखण्ड राज्य में हिमालय पर्वतमाला की गोद में स्थित अल्मोड़ा सर्दियों का आनंद लेने के लिए परफेक्ट हिल स्टेशन है। यहां पर आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते है अल्मोड़ा हिल स्टेशन हस्तशिल्प और सजावटी वस्तुओं के संग्रह के लिए फेमस जगह है। यहां के बाजार से आप शॉपिंग कर सकते है यहां से आप ऊनी कपड़े, शॉल, एथेनिक वियर और पीतल और तांबे से बनी वस्तुओं को उचित दाम पर खरीद सकते है।

अगर आप दुनिया की भीड़ से दूर किसी एकांत जगह की तलाश में है तो आप अल्मोड़ा से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक छोटा सा पहाड़ी गांव है जहां पर आप अपनी यात्रा को यादगार बना सकते है। यहां पर आपको पक्षियों की तरह तरह की प्रजातियां, विस्तृत वनस्पति वितरण और तितली संग्रह से भरे जंगलों को देखने का मौका मिलेगा। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर सकते है।

अगर आप सर्दियों में कुछ अलग जगह पर घूमकर आए है तो हमें जगह का नाम कमेंट में जरूर बताए और इन जगह में से आपको कौन सी जगह बेस्ट लगती है और क्यों तो उसका अनुभव भी आप हमारे साथ शेयर कर सकते है। आशा करते है कि आपको हमारा आर्टिकल सर्दियों में घूमने की जगह पसंद आया होगा। 

 

यह पढ़ें: INDIA में घूमने के लिए 10 सबसे खूबसूरत जगहें, 10 Beautiful Places to Visit in India