अगर आप सबसे दिलचस्प और यूनिक स्टेटस सर्च कर रहे है तो Whatsapp status in Hindi, dp Shayari के जरिए आप हर तरह के Quotes को पढ़ सकते है। हमारे इस आर्टिकल में आपको दुखी, पॉजिटिव और खुद में परिवर्तन करने वाले विचार पढ़ने को मिलेंगे। आप इन कोट्स में से सबसे अच्छे कोट को अपने व्हाट्सअप पर यूज़ कर सकते है और जो विचार आपको बेहद पंसद आए उसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।
Best WhatsApp Status in Hindi
इंसान तो हर घर में मिल जाएगा,
परन्तु इंसानियत कहीं कहीं मिलेगी।

दिन के उजालों में तो हर कोई साथ निभा देता है,
मुझे जरूरत है उस इंसान की जो अंधेरों में भी मेरे साथ खड़ा रहे

अगर आपकी वजह से किसी इंसान की ज़िंदगी में तकलीफ आये,
तो ऐसे निकल जाना जैसे कभी तुम उसकी ज़िंदगी में आये ही नही।

कदर करनी है तो जीते जी करिये,
क्योकि मरने के बाद तो हर कोई बोल देता है इतना बुरा भी नहीं था ये।

ज़िंदगी में किसी से वादा तभी करे,
जब आप उसे किसी भी कीमत पर निभा सके।

WhatsApp status in Hindi images
किसी के साथ ऐसा व्यवहार न करे,
जो आपको अपने लिए पसंद न हो।

दुनिया मेँ हर चीज़ भूल जाना, परन्तु इंसानियत मत भूलना
क्योकि उसके बिना आपका कोई वजूद नहीं है।

प्यार करना है तो पैसे से नहीं बल्कि इंसान से करिये,
क्योकि पैसा तो जैसे तैसे आ जाएगा पर इंसान एक बार चला गया तो कभी वापिस नहीं आएगा।

अगर आप चाहते हो कि कोई आप पर Trust करे,
तो आप उसके प्रति बिलकुल ईमानदार रहे।

भरोसा रखना है तो भगवान पर रहो,
क्योकि भगवान के घर देर है अंधेर नही।

जो इंसान अपने से ज्यादा आपकी फिक्र करता है,
उस इंसान को कभी धोखा मत देना।

दुनिया मुझे लाख बुरा कहे,
पर तू उन लाख बुराइयों मेँ भी मे अच्छाई ढून्ढ लेना।

जो व्यक्ति जोर जोर से अपने क्रोध का बखान करता है
वो इंसान अज्ञानी है जो शांत रहकर अपने क्रोध को वश में करता है
वास्तव में वही बुद्धिमानी है।

किसी भी इंसान के बारे में गलत धारणा तब तक न बनाये
जब तक आपने उस इंसान की गलती को अपनी आँखों से न देखा हो।

आप तब तक दूसरे के लिए अच्छे है जब तक आप उसकी हाँ में हाँ मिलाते रहेंगे
जब आपने उसकी कोई बात पर सवाल उठाया तो उसके लिए आपसे बुरा इंसान कोई नहीं होगा।

दिमाग लगाने से अच्छा दिल से रिश्ते निभाए।

जब तुम्हें हमारे गमों को पढ़ने का हुनर आ गया तो हम और भी ज्यादा अच्छे लगने लगेंगे।

जो इंसान आपके हुस्न से ज्यादा आपकी सादगी की कदर करता है
उस इंसान की मोहब्बत को आम मत समझना।

दिल से चाहने वालों की कमी है यहाँ
पर दिमाग से प्यार निभाने वाले गली गली बैठे है।

वक्त इंसान को कई बार ना-समझ और कई बार बहुत समझदार बना देता है।

खामोशियों को समझ जाना
बयां अब हमसे होगा भी नहीं।

फालतू की टेंशन लेना छोड़ दो दोस्तों ,
क्योंकि किसी को जज करना हमारा नहीं बल्कि भगवान का काम है।

आपके साथ इंसान तब तक होता है जब तक उसे आपकी जरूरत होती है ,
अगर कोई बिना जरूरत के भी आपके साथ खड़ा है तो उसकी कीमत का आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते।

तुम्हारा मिलना या न मिलना तो मुकदर की बात है
पर तुम्हे अपना सोचते ही ज़िंदगी रंगीन सी लगती है।

ख्वाईश नहीं है ज्यादा
बस तुम्हारा दीदार ही काफी है।

हर किसी को किसी से कुछ चाहिए ,
ये जरुरी नहीं , मैंने देखा है बहुतों को बेवजह खुशियाँ बांटते हुए।

खुदा के वो बंदे भी फरिश्तों से कम नहीं होते ,
जो नफरत देने वालों को भी खुशियां बाँट कर चले जाते है।

अगर कोई इंसान आपसे दुःख बांटता है तो ऐसा नहीं है कि उस इंसान का दुःख खत्म हो जाएगा।
हाँ अगर आप किसी के दुःख को अपना समझकर उसकी बात सुन रहे हो तो यकीनन उसका दुःख कम हो सकता है।

जीना पड़ता है दुनियाँ में झूठी मुस्कान लेकर
सुना है उदास चेहरे को लोग नज़रअंदाज़ करते है।

एक दिल पर एतबार था,
वो भी हमारा न हो सका।

बोल तो बहुत लिए,
चलो अब चुप रहकर देखते है हमें समझता कौन है।

लाइफ में किसी को भी blame मत करना,
क्योंकि हर कोई आपको कुछ न कुछ देकर जाता है,
बुरे लोग आपको सबक देते है और अच्छे लोग आपको कुछ प्यारी सी यादें दे जाते है।

महोब्बत तो यूहीं बदनाम है,
मरते तो लोग यादों से है।

दिल से की गई दुआ जब कबूल होती है,
तो आँख का भर आना लाजमी है।
किसका दुःख बड़ा है किसका दुःख छोटा है,ये तो सहने वाला ही जानता है क्योंकि
कई बार छोटे से छोटा दुःख भी इंसान को तोड़कर रख देता है।

दो हिस्सों में बट गए मेरे दिल के अरमान
कुछ तुझे पाने निकले और कुछ मुझे समझाने।

यह पढ़ें:
One Line Motivational Quotes In HINDI
Beautiful Good Morning Quotes in Hindi
Beautiful Good Night Quotes in Hindi
Also Read: