दोस्तों कई बार ज़िंदगी में बदलाव बहुत ज्यादा जरूरी हो जाते है ऐसा नहीं किसी के कहने पर ही हम बदल सकते है कभी कभी छोटा सा विचार भी हमारे अंदर पॉजिटिव बदलाव ला देता है। अगर आप ऐसे ही विचार पढ़ना चाहते है जोकि आपके दिल और दिमाग को प्रभावित करे तो उम्मीद है कि हमारा Special Quotes in Hindi आर्टिकल आपके विचारों में परिवर्तन लाने के लिए सफल साबित होगा।
इस आर्टिकल में आपको ईगो, लव, दिल को छू जाने वाले और मोटिवेशनल कोट्स पढ़ने को मिलेंगे। इनमें से आपको जो विचार अच्छा लगता है आप उसे अपने स्टेटस या WhatsApp dp पर भी लगा सकते है। उम्मीद है कि आपको Best Quotes in Hindi आर्टिकल बेहद पसंद आएगा।
जिस तरह हर फूल अपनी खुशबू से पहचाना जाता है
उसी तरह मनुष्य की पहचान उसके गुणों से होती है।

हम बेहद ख़ास तो नहीं है पर फिर भी
महफ़िल में जाने से पहले और बाद में भी हमारे ही चर्चे होते है।

जज्बातों से शब्दों को सजाएंगे ,
हो अगर टाइम तो आना कभी
हम तुम्हें अपनी एक एक दास्ताँ सुनाएंगे।

ज़िंदगी में आपका किरदार ही आपकी पहचान है।

कितनी सस्ती होती है लड़कियों की खुशियां जितना मर्जी Hurt कर लो फिर भी एक बार गले लगाने से ही मान जाती है।

जो बदलाव तुम देखना चाहते हो पहले वो बदलाव खुद में लाओ।
ताकि आप पर सवाल न उठे।

मंजिल को पाना है मुश्किलों को हराना है
हमें एक दम से नहीं बल्कि कदम कदम चलते जाना है।

सब्र रख बंदे तेरा वक्त आएगा
है अगर तुझमें है हौंसला तो तू बुलंदियों को छूता जाएगा।

ज़िंदगी की कश्म कश में यूँही जिए जा रहे है
मंजिल का पता नहीं फिर भी 2 घूँट सबर के पिए जा रहे है।

लोग खुद में बदलाव तो चाहते है पर अपनी आदतें नहीं बदलना चाहते।
कड़वा है पर सत्य है।

किरदार थोड़ा अलग है हमारा तभी बहुतों से मेल नहीं खाता।

लफ़्ज़ों से हमारे किरदार की पहचान करोगे तो कभी हमें जान नहीं पाओगे
डाउट में रहने वाले लोगों कभी हमसे अकेले में आकर मिलो।

दुनियाँ से अलग अपनी पहचान बनाना चाहते है
किसी के दम पर नहीं हम तो खुद ही अपनी मंजिल बनाना चाहते है।

काम ऐसा करो कि थोड़ा नाम हो जाए
नाम ऐसा करो कि आपका हर काम हो जाए।

सब कुछ छोड़ दिया खुदा पर,अब जो भी होगा हमें मंजूर होगा।

इंसान तब नहीं टूटता जब उसकी ज़िंदगी में हज़ारों दुःख होते है
बल्कि तब टूटता है जब वादा करके साथ देने वाला भी उससे मुँह फेर लेता है।

हर इंसान की लाइफ में एक ऐसा शख्स होता है
जो उसकी किस्मत में हो या न हो पर उसका चेहरा हमेशा उसके दिल और दिमाग में बसा रहता है।

बाहरी दिखावे से आप दुनिया को तो अपनी ओर कर सकते है ,
परन्तु भगवान को खुश करने के लिए आपके आंतरिक गुण ही माहिने रखते है।

इतना दर्द सहने के बाद भी मुस्कुराए जा रहे है ,
देख तो सही ज़िंदगी हम तुझे कैसे हराए जा रहे है।

दूसरों को लिए अल्फ़ाज़ों का इस्तेमाल बयाँ करता है कि हमारे संस्कार कैसे है।

एक ही चेहरे को देखने का मिज़ाज अलग क्यों है ,
किसी को वही चेहरा देखने की तलब है ,
और कोई वो चेहरा देखकर ख़फ़ा हो जाता है।

खूबसूरती नहीं, बल्कि इंसान की सोच इंसान को खूबसूरत बनाती है।

यह भी पढ़ें: