True Love Quotes in Hindi: दोस्तों प्यार को जाहिर करना हर किसी के बस की बात नहीं होती, कभी कभी हम किसी शख्स से प्यार तो बहुत करते है पर अपनी फीलिंग्स को बोलकर बताने में हिचकिचाहट महसूस करते है या फिर हमारे पास ऐसे शब्द नहीं होते जिससे हम अपने दिल की बात को कह सके। या कुछ ऐसे शब्द जिससे हम अपनी लाइफ में उस इंसान की एहमियत को बता सके। आज हम आपके लिए प्यार पर बहुत ही अच्छी लाइन्स लेकर आए है उम्मीद है कि आपको True Love Quotes in Hindi बेहद पसंद आएंगे।
दोस्तों, प्यार एक खूबसूरत एहसास है और इसे ख़ूबसूरती से ही जाहिर करना चाहिए। अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते है तो आप True Love Quotes in Hindi, True love Quotes for Status in Hindi के जरिये अपनी फीलिंग्स को शेयर कर सकते है।
True love Thought in Hindi
शब्दों की समझ नहीं है हमें
पर हाँ,
जज्बात लिखने का हुनर अच्छे से जानते है।

ज़िंदगी में किसी न किसी की कमी होना जरुरी है, ताकि
हमें उसकी एहमियत का एहसास होता रहे।
यह भी पढ़ें: What is True Love in Hindi

चीज़े आपको ख़ुशी नही देती,
पर किसी के द्वारा आपके लिए किया गया प्रयास,
यह जरूर महसूस करवाता है कि आप उसके लिए कितने Important है।

सच्चा प्यार किसी सुन्दर इंसान से हो या न हो,
पर जिस भी इंसान से होता है वही सुन्दर लगने लगता है।

तेरे आने से पहले मेरी ज़िंदगी चल तो रही थी,
पर जब से तुम्हें पाया है तो ज़िंदगी को जीने लगा हूँ।

बस इतनी सी दुआ है उस रब से
आपके चेहरे की मुस्कान कभी कम न हो ,
लाख हो दूरियां तो क्या हुआ
बस दिल से आपकी याद कभी कम न हो।

कभी कभी इंसान दिल के इतना करीब हो जाता है
कि इंसान की लाख कोशिशों के बाद भी वो इंसान
दिल और दिमाग में बसा रहता है।

आपकी बात सुनकर आपको पागल कहने वाली लड़की
यकीनन आपसे बेहद प्यार करती है।

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक़ है मुझ पर
पर गुस्से में ये मत भूल जाना कि हम तुमसे बेइंतहां महोब्बत करते है।

मत रोया करो
क्या तुम्हें खबर नहीं ,
तुम्हारी आँख का एक एक आंसू मुझे कितनी तकलीफ देता है।

रातों की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो मुझसे जब ये पूछा…
रह नहीं पाएंगे तुम्हारे बगैर
ये जवाब उनका था।

मुझे हज़ारों का झूठ प्यार नहीं,
बस सिर्फ तुम्हारा सच्चा प्यार चाहिए।

तुम बेहिसाब याद आते हो
इसका हिसाब क्यों नहीं पूछते तुम।

सच्चे प्यार में पैसा, गाड़ी नहीं बल्कि साथ बिताए पल ख़ुशी देते है।

हम भी बहोत हिम्मत वाले थे,
पर तेरी कमी ने मुझे रुला ही दिया।

छोड़ने के तो बहुत बहाने होते है …
पर निभाने के लिए सिर्फ एक बहाना ही काफी है।

उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया,
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा ना गया,
आज भी रोते है उसे दूर देख के,
लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया !

कैसे कह दूँ अनजान है तू ,
अगर तू अनजान है ,
तो मेरा दिल क्यों परेशान है।

मुझे शानदार गाड़ी नहीं, बल्कि एक शानदार हमसफर चाहिए।

अगर इंसान अपना दुःख और गुस्सा एक ही इंसान पर निकालता है,
तो उसका यह भी फर्ज बनता है कि वो अपनी सारी खुशियां भी उसी इंसान के साथ बांटे।

बहोत कुछ खो लिया कुछ पाने के लिए ……

इसमें आपको हर तरह के लव कोट्स पढ़ने को मिलेंगे। इन सब कोट्स में से आपको सबसे अच्छा कोट कौन सा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताए। अगर आपके पास कोई बेहतरीन लाइन्स है तो आप उन लाइन्स को कमेंट में शेयर कर सकते है। आप इन True love lines in Hindi, Real Love quotes in Hindi, Real Love Quotes for DP को फेसबुक, व्हाट्सप्प स्टेटस और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते है।
Also Read: