किसी से माफ़ी माँगना आपको कभी भी छोटा या बड़ा नहीं बनाता है बल्कि किसी से सॉरी बोलना ये बताता है कि आपके जीवन में उस रिश्ते कि और उस इंसान कि कितनी एहमियत है। यदि गलती आपने की है तो गलती को मान लेना भी उचित है। सॉरी बोल देने से आप सामने वाले व्यक्ति से कहीं ना कहीं ये वादा करते है की आप वह गलती दोबारा नहीं करेंगे जिसकी वजह से आपको उन्हें सॉरी बोलना पड़ा है।
माफ़ी मांग लेने से रिश्ते ओर भी ज्यादा मजबूत बनते है और भरोसा भी बना रहता है। आप अपने सॉरी बोलने के तरीके को बदल कर Sorry Quotes In Hindi, Sorry Thoughts In Hindi, Sorry Status In Hindi, Sorry Quotes For Husband in Hindi, Sorry Quotes For Friend in Hindi, Sorry Msg For GF In Hindi, Hindi Sorry Quotes की सहायता से भी सॉरी बोल सकते है।
Sorry Quotes In Hindi
Sorry बोलने से कभी कभी बात तो खत्म हो जाती है
परन्तु इंसान दिल पर लगी बात नहीं भूल पाता !
एक इंसान हर बार गलती करता है
और दूसरा उसे हमेशा गले से लगा लेता है
ये कहाँ तक जायज़ है साहब ?
तेरी गलतियों को भी नजरअंदाज किया करेंगे
ज़िंदगी बार बार तो नहीं मिलेगी ना
तुझे माफ़ करने के लिए।
हो गई खता अब माफ़ भी कर दो ना
नही रहा जाता तुमसे यूँ जुदा होकर।
ना जाने क्यों अब आँखों के परदे भी नम हो गए
ना चाहते हुए भी बातों के सिलसिले कम हो गए
“पता नहीं गलती किसकी थी,
वक्त बुरा था या बुरे हम हो गए।
चलो तुम्हें माफ़ भी कर देंगे
पर फिर से भरोसा नहीं होगा हमसे।
गलती सबसे होती है परन्तु अपनी गलती को दिल से महसूस करके
माफ़ी माँगना आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है।
मेरे न मनाने पर भी मान जाना
मेरी हर साँस बस यही कहेगी, तुम कभी मुझसे दूर मत जाना।
तुझसे नाराज़ होकर तेरे ही बारे में सोचते रहते है
ना जाने क्यूँ हमे तो ढंग से नाराज़ होना भी नहीं आता।
हो सके तो हमारी गलतियों को माफ़ कर देना
क्योंकि ये दिल तुम्हें तुम्हारी इज़ाज़त के बिना भी याद करता है।
एक ही इंसान के हर बार सॉरी बोलने से रिश्ता तो बच जाता है,
परन्तु हर बार सॉरी बोलने वाला इंसान कहीं न कहीं टूट भी जाता है।
अगर कोई सच्चे दिल से अपनी गलती को महसूस करे,
तो उसे माफ़ कर दिया करो,
क्योंकि सच्चा दिल हर किसी के पास नहीं होता दोस्तों …
आपको अपनी गलती का एहसास हुआ है या नहीं
इसका अंदाज़ा आपके सॉरी बोलने के तरीके से ही पता चल जाता है।
ज़िंदगी में उस इंसान को कभी मत खोना जो बिना गलती किए भी आपसे सॉरी बोल दे।
कुछ लोग सिर्फ matter close करने के लिए भी Sorry शब्द का सहारा लेते है।
कुछ लोग Sorry इसलिए भी बोलते है ताकि वो अगली से अगली गलती कर सके।
अपनी मर्जी से अपनी गलती का एहसास करने की ताकत भी किसी किसी में होती है।
यह भी पढ़ें: