पिता वो इंसान है जोकि माँ की तरह अपने बच्चों की हर ख़ुशी देने की कोशिश करता है। पिता के होने का एहसास किसी बादशाह से कम नहीं होता। पिता एक ऐसा शख्स है जोकि अपने बच्चों को कामयाबी की बुलंदियों पर देखना चाहता है।
एक पिता भले ही बाहर से थोड़ा कठोर हो पर दिल में उसके भी माँ की तरह ममता और स्नेह भरा रहता है। कभी कभी हम अपने माता पिता की एहमियत को भूल जाते है पर पिता की एहमियत को वो बच्चे अच्छे से समझ सकते है जिनके सिर पर से पिता का हाथ हमेशा के लिए उठ जाता है। दोस्तों पिता की कमी को कोई भी इंसान पूरा नही कर सकता। आज हम फादर्स पर कुछ ऐसे कोट्स लेकर आए है जोकि आपको बेहद पसंद आएंगे तो आइए पढ़ते है : Father Quotes in Hindi, Father’s day Wishes in Hindi, Emotional Father Quotes in Hindi, Papa Quotes in Hindi, Miss You Papa Status in Hindi, Dad Quotes in Hindi
Father’s Day Quotes in Hindi | Father Quotes in Hindi
सपने तो मेरे थे …
पर उन्हें कोई चुपके से पूरा किए जा रहा था,
वो थे मेरे पापा।
Happy Father’s Day !!

पिता वो शख्स है जिसके ना होने से ज़िंदगी वीरान हो जाती है।

अगर आपके पास पिता का सहारा है तो आपको किसी भी सहारे की जरूरत नहीं है।

पिता से बढ़कर भी कोई बादशाह नहीं होता, जो सारी उम्र उस बेटी की ख्वाइशों को पूरा करता है , जिसे वो एक दिन विदा कर देता है।

खुशनसीब है वो बच्चे जो अपने पिता की ख़ुशी को खरीदने की औकात रखते है।

कड़कती धूप सहकर हमारी खुशियाँ खरीदने जाते थे ,
भीड़ होने पर कंधे पर उठाकर मेला दिखाते थे ,
खुद की खुशियों को कुर्बान करके हमारे सपनों को पूरा करते जाते थे ,
रात की नींद की फ़िक्र किए बिना हर पल हमारी हिफाज़त में बिताते थे ,
वो पापा ही हैं जो खुद ही जेब खाली होने पर भी हमारे लिए अनगिनत खुशियां लाते थे।
Happy Father’s Day

आज लाखों रुपयों का वो मजा नहीं है
जो उन पैसों का मजा था जो घर से निकलते वक्त पापा दिया करते थे।

मेरे बोलने से पहले मेरी हर ख्वाईश पूरी कर देते है,
वो कोई और नहीं बल्कि मेरे पापा है।
Happy Father’s Day

वो ही मेरे खुदा, वो ही मेरे भगवान है,
वो ही मेरी जमीं, वो ही मेरा आसमान है,
क्यों ख्वाब देखूं मैं जन्नत की गलियों के
मेरे लिए तो मेरे पापा ही मेरा पूरा जहान है।

अपनी नींद चैन त्याग कर सुलाया हमको
आँख से आंसू आने पर गले से लगाया हमको
ले लेना मेरी ऐ जान खुदा,
अगर मैंने कभी रुलाया हो उनको।

यह भी पढ़ें