अगर आपका फ़ोन पानी में गिर गया है तो तुरंत करें ये काम

अगर आपका फ़ोन पानी में गिर गया है तो तुरंत करें ये काम

आपको तो पता ही है बार बार फ़ोन चेंज करना हर किसी के बस की बात नहीं है कई बार हमारी लापरवाही की वजह से फ़ोन पानी में गिर जाता है और आपको तो पता ही है आज के समय में फ़ोन बंद होने से कितनी परेशानी उठानी पड़ती है कई बार पानी में गिरे हुए फ़ोन को कोई नुक्सान नहीं होता पर दोस्तों कभी कभी हमारा फ़ोन पानी में गिरने पर कुछ समय तो ठीक चलता है पर धीरे धीरे उसकी स्क्रीन ब्लैक या ब्लू होने लगती है या फिर फ़ोन में और भी कई तरह के इशू आने लगते है।

अगर आपका फ़ोन पानी में गिरने से बंद हो गया है तो उसको तुरंत on करने की कोशिश न करें ये हम आपको इसलिए बता रहे है क्योंकि इससे आपके फ़ोन में बहुत ज्यादा फॉल्ट आ सकता है

आपको तो पता हैं कि आजकल स्मार्टफोन की कीमत बढ़ती जा रही है पानी में गिरने के तुरंत बाद आपको सिंपल और स्मार्टफोन के साथ कैसे डील करना चाहिए, इसकी जानकारी होना आपके लिए बेहद जरूरी है। अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप अपने फ़ोन को खराब होने से बचा भी सकते है।

अगर आपका फ़ोन पानी में गिर गया है तो तुरंत करें ये काम

Step 1

अगर आपका फ़ोन पानी में गिर गया है या बारिश की वजह से गिला हो गया है तो पानी में गिरे हुए फ़ोन को जल्दी बाहर निकालने का प्रयास करें ताकि फ़ोन के अन्य हिस्सों में पानी न चला जाए।

Step 2

पानी से निकालने के तुरंत बाद फ़ोन की बटरी को साफ़ कपड़े से और फ़ोन को अच्छे से साफ़ करें।

Step 3

फ़ोन में से सिम कार्ड को बाहर निकाल कर उसको भी कपड़े से पोंछे। और जब तक फ़ोन अच्छे से सुख न जाएं, सिम कार्ड को फ़ोन से दूर ही रखें।

Step 4

कपड़े से या तौलिए से सारे फ़ोन को अच्छे से पोंछने के बाद फ़ोन को बंद करके कच्चे चावल के डिब्बे में रख दें।

Step 5

कुछ घंटों के बाद अपने फ़ोन को उसमें से निकाले और on करके देखे , वैसे तो आपका फ़ोन on हो जायेगा और इसी के साथ साथ कुछ देर तक अपने फ़ोन के apps को यूज़ करके देखे। इन स्टेप्स से आप अपने फ़ोन को ज्यादा नुक्सान से बचा सकते है।

बता दें कि अगर आपके फ़ोन में अंदर तक पानी चला गया और डूबने के बाद भी आपका फ़ोन सही कार्य कर रहा है और आप उसके सारे पार्ट्स को साफ़ किए बिना ही यूज़ कर रहे है तो कुछ घंटों बाद उसकी डिस्प्ले भी डैमेज हो सकती है पर हाँ हल्के फुल्के पानी से कभी कभी स्मार्टफोन्स को ज्यादा असर नहीं पड़ता।

अगर आप ऊपर लिखी बातों पर गौर करेंगे तो पानी में गिरे हुए फ़ोन को घर पर ही ठीक कर सकते है। कुछ लोग जल्दी पानी सुखाने के चक्कर में फ़ोन को पंखे की तेज हवा में सुखाने की कोशिश करते है तो दोस्तों अगर आप ऐसा करेंगे तो फ़ोन के अन्य पार्ट्स में पानी जाने का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है इसलिए फ़ोन को साफ़ करके उसे चावल के डिब्बे में रख दें, क्योंकि चावल में नमी सोखने की आश्यकता बेहद अधिक होती है इसलिए फ़ोन को सुखाने के लिए धूप या किसी तेज हवा का प्रयोग न करें।

यह भी पढ़ें: What is Stock Market in Hindi