बालों को मुलायम और चमकदार कैसे बनाएं। How to Make Hair Soft and Shiny

बालों-को-मुलायम-और-चमकदार-कैसे-बनाएं।

बालों को मुलायम और चमकदार कैसे बनाएं: दोस्तों लम्बे, घने और मुलायम बाल हर किसी की पर्सनालिटी को चार चाँद लगा देते है इंसान की आधी से ज्यादा पर्सनालिटी तो उसके बाल बना देते है। पर अगर आपके बाल लम्बे और घने है पर उनमें चमक नहीं है तो ऐसे बालों का भी कोई फायदा नहीं है। ऐसे बाल व्यक्ति का मनोबल तोड़ देते है। अगर आपके मन में यह सवाल उभर रहा है कि बालों को मुलायम और चमकदार कैसे बनाएं तो हमारा यह आर्टिकल आपकी चिंता को हमेशा के लिए खत्म करने वाला है।

बालों को मुलायम और चमकदार कैसे बनाएं | How to Make Hair Soft and Shiny

आज हम आपको बालों को मुलायम बनाने के असरदार घरेलू उपाय बताने जा रहे है जोकि महिलाओं और पुरुषों दोनों के काम आएंगे। वैसे तो चाहे बाल छोटे हो या लम्बे पर हर कोई चाहता है कि उसके बाल कम से कम मुलायम और मजबूत हो। आजकल के अन्हेल्थी लाइफ स्टाइल की वजह से बालों का रूखापन और टूटना बढ़ता जा रहा है पर अगर आप सच में अपने खराब बालों को लेकर परेशान है तो आप नीचे दिए गए उपायों को जरूर आजमाएं।

नारियल के तेल की मसाज

बालों को मजबूत और मुलायम बनाने के लिए बालों की देखभाल करना बेहद जरूरी है हम ऐसा नहीं कह रहे कि आप मार्किट से महंगे प्रोडक्ट्स लेकर अपने सिर में लगा लें बल्कि बालों की केयर कुछ घेरलू नुस्खों से भी की जा सकती है।

अगर आपके बाल ऑयली है तो आप कम तेल से मसाज कर सकते है पर अगर आपके बाल रूखे और टूटते है तो सिर में तेल की मसाज अच्छे से करें। अगर आप ऑफिस गोइंग है या फिर आप हर दिन बालों में तेल नहीं लगा सकते तो कम से कम हफ्ते में दो दिन तो अपने बालों की अच्छे से मसाज करें इससे आपको बेहद फर्क नजर आएगा।

अगर आपके बाल सफेद होते जा रहे है तो आप नारियल के तेल की बजाय जैतून का तेल इस्तेमाल करें, इससे कुछ हद तक सफ़ेद हो रहे बालों से निजात मिलती है।

दही का इस्तेमाल

आपको तो पता ही है दही खाने और लगाने से बहुत से फायदे होते है दही का प्रयोग खाने या फिर फेस पर लगाने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि दही को अगर हम सिर में लगाते है तो इससे हमारे बालों को कई तरह के फायदे मिलते है। नहाने से कुछ देर पहले अपने बालों में दही और निम्बू लगा लें और सूखने के बाद बालों को अच्छे से वॉश कर लें। अगर आप कुछ हफ़्तों तक ऐसा करेंगे तो आपके बालों से रुसी तो खत्म होगी ही साथ साथ बाल बेहद सॉफ्ट और मजबूत भी हो जायेंगे।

अंडे का मास्क

अगर आप अपने बालों की चमक वापिस लाना चाहते है तो अंडे के हेयर मास्क से बेस्ट ऑप्शन और कोई नहीं है। ध्यान रहे अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे है तो मास्क बनाते समय इसमें हनी और एलोवेरा जेल को ऐड करना न भूले। हफ्ते में एक बार इस मास्क को लगाने से आपके बालों की हर तरह की समस्या आसानी से हल हो जाएगी।

नींबू से भी दिखेगा असर

यह एक ऐसा नुस्खा है जोकि बालों के लिए सुरक्षित और बेहद असरदार है वैसे तो हम आपको ऐसे ही टिप्स बता रहे है जिनसे आपके बालों को किसी भी तरह का कोई नुक्सान नहीं होगा, तो हम बात कर रहे थे बालों में नींबू लगाने से क्या असर होगा और बालों में नींबू लगाना कैसे है ?

बालों को शैम्पू करने के बाद थोड़े पानी से आधा नींबू निचोड़ लें या फिर छना हुआ नींबू का रस अपने पानी में डाल दें, इस पानी से बालों को धोने से बालों में नेचुरल चमक आने लगती है। इस पानी से आप नहा भी सकते है इससे आपकी स्किन भी सॉफ्ट होती है।

ध्यान रखने योग्य बातें

बालों की प्राकृतिक नमी और सुंदरता बनाएं रखने के लिए बालों को रोज धोने की बजाय हफ्ते में दो बार ही वाश करें।

कुछ लोग बाल धोते ही कंघी करने लगते है वैसे हम दोस्तों मानते तो नहीं है पर फिर भी जानकारी के लिए 🙂 गीले बालों में कंघी करने से बचे, इससे आपके बाल कमजोर होने लगते है।

बालों को वाश करने के लिए गर्म की जगह नार्मल पानी का इस्तेमाल करें।

अगर आपके बाल रूखे , बेजान और दो मुँहे है तो बालों को समय समय पर ट्रिम करवाते रहे।

कुछ लोगों ने बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर को रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बना लिया है कभी कभी इसका इस्तेमाल करने से बालों को ज्यादा नुक्सान नहीं होता पर हर रोज हेयर ड्रायर का यूज़ आपके बालों को कमजोर और रुखा बना देता है। इसलिए बालों को नेचुरल तरीके से ही सूखने दें।

जिस तरह हमारे शरीर के लिए भोजन जरूरी है उसी तरह बालों की ग्रोथ और सुंदरता के लिए बालों को भी बहुत से पोषक तत्वों की आवश्यक होती है बालों में कंडीशनर लगाना जरूरी है पर अगर आपके बालों में नेचुरल आयल रहता है तो स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से बचे। सिर्फ नीचे के बालों में ही कंडीशनर अप्लाई करें।

सिल्की और घने बाल पाने के लिए हमें बालों से संबंधित इस जानकारी को इग्नोर नहीं करना चाहिए हाँ अगर आप चाहते है कि आपके बाल जल्द ही मुलायम हो जाएं तो आप अपनी रोजमर्रा की आदतों में थोड़ा सा बदलाव करके खूबसूरत बाल पा सकते है इसके साथ ही अपनी डाइट में मौसमी फल, ड्राई फ्रूट, दालें और आंवला जैसी गुणकारी चीज़ों को शामिल करें।

हर कोई इस बात को लेकर चिंतित है कि बालों को मुलायम और चमकदार कैसे बनाएं , पर अगर आप इस आर्टिकल को पढ़कर इस पर अमल करेंगे तो यकीनन आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा। अगर आपको हमारी यह जानकारी थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो कृप्या कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दें। अगर आपको बालों को मुलायम, घना और चमकदार बनाने का और कोई नुस्खा पता है तो आप हमारे साथ जरूर साँझा करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकते।

यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए योग