Deep Reality of Life Quotes In Hindi, Hindi Deep Quotes
ज़िंदगी एक ऐसा सफर है जिसमें हमें अच्छे बुरे सभी तरह के अनुभव मिलते है परन्तु कई बार हम अपनी ज़िंदगी में ऐसी परिस्थिति से गुज़र रहे होते है कि हमें कुछ भी समझ नहीं आता कि हम क्या करें , कैसे उस मुसीबत से बाहर निकले।
परन्तु दोस्तों कई बार हम किसी से कुछ सुनते है या कुछ पड़ते है तो ज़िंदगी को देखने का हमारा नजरिया ही बदल जाता है। जीवन के सही मायनों को समझने के लिए हमें निरंतर कुछ न कुछ सीखते और पढ़ते रहना चाहिए। लाइफ से जुड़े कुछ कोट्स इस प्रकार है, Deep Reality of Life Quotes In Hindi जिसमें आपको ज़िंदगी से जुड़े हर तरह के थॉट्स पढ़ने को मिलेंगे। इन Deep Life Quotes In Hindi को आप अपने whatsapp dp पर या सोशल मीडिया या कहीं भी शेयर कर सकते है।
कोई इंसान आपको दुनिया की नजर में बुरा बना सकता है ,
पर उस खुदा की नजर में नहीं।

क्या फर्क पड़ता है, हम कैसे है !
जिसने जो सोच बना ली,
उसके लिए तो वैसे ही है।

ज़िंदगी एक सफर है इसे जबरदस्ती नहीं,
बल्कि जबरदस्त तरीके से जिए।

अगर कोई किसी को बेहद पसंद करता है तो उससे जुड़े लोग भी आपको अच्छे लगने है।

अक्सर अंदर से टूट जाने वाले लोग बाहर से मजबूत हो जाया करते है।

हमसे दूर हो सकते हो
मगर हमारी यादों से नहीं।

गुस्सा भी उसी इंसान का सहन किया जाता है जिसे हम बेहद पसंद करते है।

कुछ लोग दूसरों को सबके सामने बुरा बनाकर खुद फिर उनके साथ सही हो जाते है।

पूरा दिन हम खुद को busy रखकर गुजार देते है
पर इस दिल का क्या करे, जो रात की तन्हाई में मुझे सोने नहीं देता।

हज़ारों ख़्वाबों में से कुछ ख्वाब पूरे ना भी कर पाऊं,
तो मुझसे नफरत मत करना।

अचानक निकले आंसुओं की वजह कभी कभी जुबान से भी बयां नहीं होती।

खुद का दर्द खुद से बेहतर और कोई नहीं समझ सकता।

बातों को सुनने वाले नहीं बल्कि समझने वाले बनो , ज़िंदगी आसान हो जाएगी।

दूसरों के साथ ऐसा व्यवहार करना जैसा आप चाहते है कि लोग आपके साथ करें।

लोगों की भी एक खासियत है ये वहाँ बोलते है जहां चुप रहना होता है,
जहाँ बोलना होता है ये चुप हो जाते है।

तू सिर झुकाकर तो रख
दुआएं तो खुद-ब-खुद कबूल हो जाएंगी।

सहूलतों का लालच ले आया हमें अपनों से दूर …
पर अपनों के बिना हर सहूलियत बेकार लगती है।

हर वक्त हम ही किसी इंसान को समझें, ये मुमकिन नही है।

सुना है धीरे धीरे वक्त बदल जाता है
पर मैंने तो वक्त के साथ साथ लोगों को भी बदलते देखा है।

यह भी पढ़ें: