Permanent Hair Straightening Side Effects in Hindi

Permanent Hair Straightening Side Effects in Hindi

Permanent Hair Straightening Side Effects in Hindi: बालों को खूबसूरत बनाने के लिए लोग बहुत से हेयर ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते है पर शायद कुछ लोगों को यह पता नहीं होता कि बालों को परमानेंट स्ट्र्रेट करने के लिए बहुत से केमिकल्स का सहारा लिया जाता है जिससे बाल कमजोर और बेजान होने लगते है। महिलाएं खुद को खूबसूरत दिखाने के चक्कर में रिबॉन्डिंग तो करवा लेती है जिससे उनके बाद बेहद खूबसूरत नजर आने लगते है और इससे महिलाओं की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है पर समय के साथ साथ इस ट्रीटमेंट से बालों का नेचुरल ऑयल ख़त्म होने लगते है और  बाल डैमेज होने लगते है।

आज हम आपको Permanent Hair Straightening Side Effects in Hindi आर्टिकल के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है जोकि आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

बालों का प्राकृतिक ऑयल होने लगता है ख़त्म

रिबॉन्डिंग में बालों को सीधा करने के लिए बहुत से स्ट्रांग केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे बालों का स्ट्रक्चर पूरी तरह से बदल जाता है। केमिकल्स या हीट के द्वारा किया गया कोई भी ट्रीटमेंट बालों को काफी नुक्सान पहुंचता है जिससे बालों का नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है और बाल समय के साथ साथ काफी डल दिखने शुरू हो जाते है।

शुरुआत में आपके बालों में एक अलग तरह की चमक देखने को मिलती है पर अगर इसमें बालों की अच्छे से देखभाल न की जाए तो कुछ समय के बाद जब नए बाल ग्रो करते है तो उससे आपके बालों की सारी लुक बिगड़ जाती है।

बालों की चमक होने लगी है खत्म

रिबॉन्डिंग से बालों की कुदरती चमक धीरे धीरे खत्म होने लगती है हाँ रिबॉन्डिंग के बाद बालों की अच्छी देखभाल से हम काफी हद तक बालों को रूखेपन से बचा सकते है बालों में अच्छा शैम्पू यूज़ करके और बालों में तेल की मसाज से बालों के नुक्सान को काफी हद तक रोका जा सकता है पर अगर आप इन चीज़ों को अनदेखा करती है तो आपके बालों का सिल्कीपन खत्म होने लगता है।

बाल झड़ने की समस्या

बिना स्ट्रेटनिंग के भी बहुत से लोगों में बालों के झड़ने की समस्या देखी जा सकती है और बात अगर Permanent Hair Straightening की करें तो इस ट्रीटमेंट में जो केमिकल्स बालों में लगाए जाते है वो बालों की जड़ों को काफी कमजोर कर देते है जिससे बाल झड़ना शुरू हो जाते है। अगर आप इस समस्या से राहत पाना चाहते है तो स्ट्रेटनिंग के बाद बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए बालों में तेल की मालिश करना न भूले।

बालों की ग्रोथ पर असर

बालों को केमिकल्स द्वारा सीधे करवाने से समय के साथ साथ बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ने लगता है इससे आपके बाल पतले और रूखे हो जाते है हेयर स्ट्रेटनिंग से आपको बालों की ग्रोथ पर इस तरह के भी साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है।

हेयर स्ट्रेटनिंग के बाद इन बातों का रखे जरूर ध्यान

आज के लाइफस्टाइल की वजह से बहुत सी महिलाएं अपने बालों का सही से ध्यान नहीं रख पाती है जिससे उनके बाल रूखे, पतले और झड़ने लगते है। अगर आप अपने बालों की सेहत को ठीक रखना चाहती है तो इन पॉइंट्स को जरूर फॉलो करें।

गर्म पानी से बालों को न धोए

कुछ लोग बालों को धोने के लिए बेहद गर्म पानी का इस्तेमाल करते है खासकर सर्दियों में तो लोग बालों को गर्म पानी से ही धोते है पर गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बालों की नमी खत्म होने लगती है इसलिए बालों को धोने के लिए नार्मल या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

गीले बालों में कंघी करने से परहेज

स्ट्रेटनिंग के बाद बहुत से लोगों की बालों की जड़े बहुत कमजोर हो जाती है और गीले बालों में कंघी करने से बाल और भी ज्यादा टूटने लगते है। बालों के टूटने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बालों को नेचुरल तरीके से सुखाए और फिर हल्की कंघी से बालों को सुलझाए।

हेयर मास्क का प्रयोग

बालों की कुदरती चमक को बनाए रखने के लिए बालों की कंडीशनिंग करें और घर पर बने दही, एलोवेरा जेल, ओलिव ऑयल और अंडे से बने हेयर मास्क का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें: How To Choose Lipstick Shade in Hindi

बालों को मुलायम और चमकदार कैसे बनाएं