हर इंसान की लाइफ में अच्छा और बुरा दौर आता है कई बार इंसान की ज़िंदगी में ऐसे हालात आते है कि वो खुद को संभालने में असमर्थ महसूस करता है परन्तु यकीन मानिए कई बार हम कुछ ऐसा पढ़ लेते है जिससे हमारे अंदर बदलाव ही नहीं बल्कि हमारे दिल को सकून भी मिलता है।
दोस्तों शब्दों में बेहद ताकत होती , कई बार हमारे पास वो अल्फाज़ ही नहीं होते जो हमारे दिल के दर्द को बता सके। तो आज हम आपके लिए Sad Status in Hindi लेकर आए है जिसे पढ़कर आप अच्छा महसूस करेंगे, ये कोट्स आप में परिवर्तन करने का काम करेंगे।आप इन कोट्स को व्हाट्सप्प पर या किसी भी प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड करके डाल सकते है।
इसमें आपको love sad status, Heart touching sad status , 2 line sad shayari in hindi के साथ साथ बहुत सी शायरी और कोट्स पढ़ने को मिलेंगे।
कभी कभी तस्वीरें लेना भी जरुरी है, क्योंकि हम हर खूबसूरत लम्हें को
हमेशा अपने दिल में कैद करके नहीं रख सकते।

इतना गम, इतनी बेबसी, दुःख और अकेलापन
क्या यही है ज़िंदगी तेरे रंगीन महफ़िल के नज़ारे।

दूर रहना है हमें उन महफिलों से ,
जहां हमारी हंसी उनके दुखी होने का कारण बन जाती है।

खराब वक्त जितना आपको तोड़ता है
उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बनाने में मदद भी करता है।

हम खुद को समझ ना पाए आज तक
और ये लोग पता नहीं क्या क्या समझ गए।

अगर आप चाहते है कि लोग आपको सुने,
तो ताकत अपने शब्दों में डालो ना कि अपनी आवाज़ में।

कभी कभी नराज़गी जाहिर कर देना बेहतर है
जो आपका होगा वो आपको मना लेगा,
और जो खुद का होगा वो आपको आपके हाल पर छोड़ देगा।

अगर नियत अच्छी और दिल साफ़ हो तो
किस्मत कभी खराब नहीं हो सकती।

तू मेरा मैं तेरी ,
क्या इतना काफी नहीं है …
ज़िंदगी जीने के लिए।

उसने कहा मैं खुश हूँ तेरे बगैर
फिर अब सवाल कैसा ?

कौन कहता है कि मैं शांत हूँ,
तू बात करके तो देख।

हर जगह argument करना जरूरी नहीं होता,
कभी कभी सामने वाले इंसान को समझ लेने में ही समझदारी होती है ।

दिल के साथ साथ अपनी जुबान भी साफ़ रखो,
क्योंकि लोग आपको आपकी जुबान से judge करते है।

सच्चा प्यार करने वाले का trust जीतते है तोड़ते नहीं।

हर एक की लाइफ में दो तरह के इंसान होते है , एक ऐसा जिसके hi बोलने पर भी बात करने का मन नहीं करता,
और एक ऐसा जिसके by बोलने पर भी बात करने का मन करता है।

जरूरत से ज्यादा मजबूर इंसान भी अपना सब कुछ दाँव पर लगाने के लिए तैयार हो जाता है।

जब नाराज़गी खुद से हो फिर दूसरों से शिकायतें खत्म होने लगती है।

ज़िंदगी दाँव पर लगाकर एक फैसला लिया था , उससे भी हमें कुछ हासिल न हुआ।

जीते है जिसके लिए वो भी हमें खुद की मर्जी से वक्त देता है।

Also Read: