छोटी आँखों को बड़ा दिखाएँगे ये आसान मेकअप टिप्स | Makeup tips for small eyes in Hindi

Makeup tips for small eyes in Hindi

अच्छा मेकअप हमारी आँखों को और भी खूबसूरत बनाने का काम करता है। अगर आपकी आंखे बहुत छोटी है तो आप इन आसान टिप्स से अपनी आँखों को अच्छा लुक दे सकती है। आपको तो पता ही है कि अगर आँखों का मेकअप अच्छा न हो तो इससे सारा लुक खराब हो जाता है अगर आप अपनी आँखों को बड़ा और आकर्षक दिखाना चाहती है तो नीचे लिखी मेकअप टिप्स आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होंगी।

छोटी आँखों को बड़ा दिखाएँगे ये आसान मेकअप टिप्स | Makeup tips for small eyes in Hindi

आई कंसीलर

आज के गलत खानपान और कई अन्य कारणों से आँखों के नीचे काले घेरे आने लगते है जिससे हमारा चेहरा काफी खराब नजर आने लगता है इसको हाईड करने के लिए आपको अपनी आँखों के नीचे अच्छे आई कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए। अपनी स्किन के साथ मैच करता हुआ आई कंसीलर आपके डार्क सर्कल्स को छुपाने में बेहद मदद करता है।

पलकों को हाईलाइट

अगर आपकी आंखे छोटी है तो आपको बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आपको आई मेकअप की सही जानकारी है तो आप छोटी आँखों को बेहद अट्रैक्टिव बना सकती है। आँखों को बड़ा दिखाने के लिए पलकों को हाईलाइट करना बेहद जरुरी है इसके लिए आप अच्छे मस्कारे का इस्तेमाल करें।

ऊपर नीचे अपनी आँखों की पलकों पर अच्छे से मस्कारा लगाएं। मस्कारा लगाते समय उसको इकट्ठा न होने दे।

आई लाइनर का इस्तेमाल

छोटी आँखों को बड़ा दिखाने के लिए मोटे की बजाय पतला लाइनर लगाएं और इस लीनियर को बाहर की और निकाले। इसके साथ साथ ब्लैक काजल की बजाए आँखों के नीचे वाइट आई पेंसिल का इस्तेमाल करें इससे आपकी आँखों का एक आकर्षक लुक उभरकर सामने आएगा।

आई शैडो

आँखों को बड़ा दिखाने के लिए लाइट कलर के आई शैडो जैसे हल्का ब्राउन, न्यूड आदि कलर से अपनी आँखों को आप एक अलग लुक दे सकती है इसके साथ साथ नीचे न्यूड, वाइट एंड ब्राउन कलर के काजल से अपनी आँखों को अट्रैक्टिव लुक देने की कोशिश करें।

पलकों को डार्क और बड़ा दिखाएं

जितनी ज्यादा आपकी पलकें डार्क दिखेंगी उतनी ही आपकी आँखें सुन्दर दिखेंगी। पार्टी मेकअप के लिए आप बनावटी पलकों का भी इस्तेमाल कर सकती है इससे आपको अपने फेस पर भी ज्यादा मेकअप करने की जरूरत महसूस नहीं होगी।

आई ब्रो का ख़ास ध्यान

कुछ महिलाएं अपनी आँखों का बड़ा दिखाने के चक्कर में अपनी आई ब्रो को बेहद पतला करवा लेती है पर अगर आपके माइंड में यह बात है कि पतली आई ब्रो से आंखे बड़ी नजर आती है तो इस बात को दिमाग से निकाल दें। अगर आपकी आई ब्रो लाइट है तो उसको थोड़ा डार्क करें और आंखे बड़ी दिखाने के चक्कर में आई ब्रो को ना तो ज्यादा मोटा और न ही ज्यादा पतला करवाएं। भौंहों की अच्छी लुक से भी आँखों को अट्रैक्टिव दिखाने में मदद मिलती है।

 यह भी पढ़ें: नाईट स्किन केयर टिप्स