घर पर मैनीक्योर और पेडीक्योर करने का सही तरीका | Manicure and pedicure at home in hindi

Manicure and pedicure at home in hindi

Manicure and pedicure at home in hindi: चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ हाथों और पैरों का सुन्दर होना बहुत जरूरी है क्योंकि आपकी एक खराब चीज़ की वजह से सभी का ध्यान आपकी खराब चीज़ पर जाने लगता है। कभी कभी किसी का चेहरा तो बहुत सुन्दर होता है पर हाथों और पैरों का कालापन या नाखूनों की सही शेप न होने की वजह से सभी का ध्यान आपकी खूबसूरती की बजाय आपके हाथों और पैरों पर आकर्षित हो जाता है।

जैसे हमारे चेहरे को फेसियल की जरूरत पड़ती है वैसे ही हमारे हाथों और पैरों को भी समय समय पर देखभाल की जरूरत होती है। हर समय तो पार्लर जाना संभव नहीं है क्योंकि कुछ महिलाएं तो सिर्फ थ्रेडिंग के लिए ही बहुत मुश्किल से पार्लर जाने का समय निकाल पाती है तो अगर आप घर पर मेनिक्योर और पेडीक्योर करने के बारे में सोच रही है तो आज हम आपको घर पर मैनीक्योर और पेडीक्योर करने का सही तरीका बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से अपने हाथों पैरों को सॉफ्ट और सुन्दर बना सकती है।

हम सभी को मेनिक्योर पेडीक्योर के कुछ स्टेप्स तो पता होते ही है पर अगर आप हमारे इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ लेंगी तो आप घर पर प्रॉपर तरीके से मेनिक्योर और पेडीक्योर कर सकती है।

घर पर मेनिक्योर पेडिक्योर करने की सामग्री | Manicure and pedicure at home in Hindi:

  • नेलपेंट रिमूवर
  • कॉटन
  • फाइलर
  • तौलिया
  • प्यूमिक स्टोन
  • शहद
  • नींबू
  • मॉइश्चराइजिंग क्रीम
  • स्क्रब
  • शैम्पू
  • लुफा
  • गुनगुना पानी
  • टब

घर पर मैनीक्योर और पेडीक्योर करने का सही तरीका

नाखूनों की सफाई

अगर आपके हाथों पैरों पर हल्की सी भी नेलपेंट लगी है तो सबसे पहले नेलपेंट रिमूवर से अपने हाथों और पैरों के नाखूनों को अच्छे से साफ़ करें। और साथ ही साथ फाइलर से अपने नेल्स को पसंदीदा शेप दें।

हाथों पैरों को गुनगुने पानी में डिप करें

एक टब में गुनगुना पानी लें और उसमें थोड़ा शैम्पू और साथ ही साथ नींबू की स्लाइस डाल दें। अपने हाथों पैरों को इस पानी में कुछ देर तक डुबोकर रखे और नींबू की स्लाइड्स को अपने हाथों पर पैरों पर अच्छे से रगड़े।  उसके बाद क्यूटिकल पुशर की मदद से नाखूनों को साफ़ करें। पैरों की एड़ियों को साफ़ और डेड स्किन रिमूव करने के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें।

अगर आपके पैरों की एड़ियां साफ़ ही रहती है तो आप लुफा की सहायता से भी अपने हाथों और पैरों को क्लीन कर सकती है।

स्क्रबिंग

अपने हाथों और पैरों पर मेनिक्योर और पेडिक्योर करते समय स्क्रब जरूर करें। पानी से हाथों पैरों को निकालकर हल्का सूखा लें और उसके बाद शहद में कोई भी मॉइश्चराइजिंग क्रीम मिलाकर अच्छे से स्क्रबिंग करें। अगर आपके पास घर पर कोई स्क्रब है तो आप वो भी इस्तेमाल कर सकती है।

नेलपेंट

आखरी स्टेप में आप अपने हाथों पैरों को अच्छे से तौलिए से साफ़ कर लें और उस पर क्रीम लगाकर हल्की मसाज करें और इसके बाद आप पसंदीदा नेलपेंट से अपने हाथों और पैरों को एक अच्छा लुक दे सकती है।

इन सब स्टेप्स में से कुछ शुरूआती दो स्टेप आप साथ साथ भी कर सकती है यह सभी ऐसे उपाय है जिससे आप काफी हद तक अपने हाथों और पैरों की टेनिंग को रिमूव कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Makeup tips for small eyes in Hindi