दिवाली पर Employees के लिए ये है बेहतर गिफ्ट Ideas

Diwali gift for employees

दोस्तों, दिवाली आने वाली है ऐसे में हर कोई किसी न किसी को गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहा है अगर आप अपने  एंप्लॉयीज को गिफ्ट देना चाहते है परन्तु आपको ये समझ नहीं आ रहा कि किस तरह का गिफ्ट आपके कर्मचारी (Employees)को पसंद आएगा तो आप यहां से आइडियाज ले सकते है और अपने एंप्लॉयीज को इस तरह के गिफ्ट देकर खुश कर सकते है।

कैश (Bonus)

budget diwali gifts for employees in Hindi

दिवाली के मोके पर आप अपने एंप्लॉयीज को कैश दे सकते है क्योकि इससे वो अपनी जरूरत के हिसाब से चीज़ खरीद सकते है। कैश देने से आपको गिफ्ट्स खरीदने की भी सिरदर्दी नहीं रहेगी और आपके एंप्लॉयीज भी खुश हो जाएंगे।

बोनसाई ट्री (Bonsai-Tree)

corporate diwali gifts in hIndi

आप गिफ्ट के तोर पर बोनसाई ट्री भी चूज़ कर सकते है ये दिखने के साथ साथ घर को सजाने के काम भी आता है एंप्लॉयीज इन्हें घर या अपनी डेस्क पर भी रख सकते हैं। दिवाली के मोके पर इस तरह का गिफ्ट देना भी बेस्ट ऑप्शन है।

गिफ्ट हैंपर (Gift Hamper)

corporate diwali gifts 2022 in Hindi

 

गिफ्ट देना आपकी भावनाओं को दर्शाता है कि आपके मन में दूसरों के लिए कितना प्यार है, छोटा सा गिफ्ट आपके अपनों और एंप्लॉयीज को खुश कर सकता है तो ऐसे में आप गिफ्ट हैंपर में चॉक्लेट, ड्राई फ्रूट्स, गणेश जी की मूर्ति देकर भी उन्हें खुश कर सकते है।

किचन क्रॉकरी (Kitchen Crockery)

Best diwali gift for employees under in hindi

गिफ्ट में किचन क्रॉकरी देना बेस्ट आईडिया है इसमें आप बाउल सेट, स्टील का डिनर सेट, कुकर, हॉट केस, टी सेट, टिफ़िन बॉक्स या कोई भी अच्छा सा सामान दे सकते है ताकि वो जो भी यूज़ करे तो आपको याद करे।

लैदर बैग (Leather Bag)

Unique diwali gifts for employees in Hindi

अगर आप एंप्लॉयीज को ऐसी चीज़ देना चाहते है जोकि वो खुद यूज़ कर सके तो लैदर बैग देना बेस्ट रहेगा, इसमें वो अपना समान या लैपटॉप आदि डाल सकते है और ये काफी यूजफुल चीज़ है।

दीवार घड़ी या सीनरी फोटो (Wall Clock or Wall Scenery)

corporate diwali gifts india in Hindi

आप सभी को अच्छा महसूस कराने के लिए ऐसी किसी चीज़ का चुनाव कर सकते हैं जिस पर हर किसी की नज़रें पड़ें। घड़ी एक ऐसी चीज़ है जिसकी ज़रूरत हर किसी को होती है। दिवाली के ख़ास मोके पर घड़ी या सीनरी देना भी बेहतरीन आईडिया है।

बेडशीट  (Bedsheets)

diwali gift ideas in Hindi

आप अपने एंप्लॉयीज को दिवाली पर अच्छी सी बेडशीट भी गिफ्ट कर सकते है कॉटन, सिल्क, लेनिन और भी हाई क्वालिटी की बेडशीट देकर आप अपने एंप्लॉयीज का मन जीत सकते है।

ब्लूटूथ स्पीकर (Bluetooth Speakers)

अगर आप भी म्यूजिक लवर है तो आप अपने एंप्लॉयीज की स्ट्रेस को थोड़ा दूर करने के लिए उन्हें ये गिफ्ट दे सकते है। मार्किट में बहुत से ब्लूटूथ स्पीकर उपस्थित है आप उनमे से अच्छी क्वालिटी का ब्लूटूथ स्पीकर उन्हें दिवाली के पावन अवसर पर दे सकते है।

जैकेट ( Jackets )

diwali premium gifts in Hindi

दिवाली पर तो ठण्ड शुरू हो जाती है तो आप अपने एंप्लॉयीज को जैकेट दे सकते है इससे बढ़िया गिफ्ट कोई नहीं हो सकता क्योकि ये ऐसी चीज़ है जिसका वो भरपूर इस्तेमाल कर सकते है।

ब्लैंकेट (Blanket)

innovative diwali gift ideas in Hindi

दिवाली पर अगर आप कुछ अच्छा देने की सोच रहे है तो आप अपने एंप्लॉयीज को डबल बेड का ब्लैंकेट दे सकते है ये ऐसी चीज़ है जोकि सालो साल चलती है और ध्यान रहे अगर आप इस तरह की चीज़ देने के बारे में सोच रहे है तो मार्किट में जाकर अच्छी क्वालिटी का ब्लैंकेट खरीद सकते है।

फ्रेम्सं और कोलाज (Photo Frame or Collage)

diwali gift ideas for corporates in Hindi

दिवाली के त्यौहार पर आप फ्रेम्सं और कोलाज भी अपने एंप्लॉयीज को दे सकते है अगर आप कुछ क्रिएटिव करने के बारे में सोच रहे है तो आप फ्रेम में हर एंप्लॉयी की फोटो या ग्रुप फोटो लगवा कर दे सकते है जिससे उन्हें ख़ुशी तो महसूस होगी ही बल्कि उन्हें स्पेशल भी फील होगा।

कॉफ़ी मग (Coffee Mug)

cheap bulk gifts for coworkers in Hindi

सिंपल कॉफी मग देना तो आम बात है परन्तु हम आपको बेस्ट गिफ्ट आइडियाज के बारे में बता रहे है अगर आप अपने एंप्लॉयीज को कॉफ़ी मग पर उनका नाम, फोटो और उनकी कंपनी में क्या पोस्ट है अगर इस तरह से मग को बनवा कर देंगे तो ये उनके लिए बेस्ट गिफ्ट होगा।

हैडफ़ोन (Headphone)

diwali gifts for employees home appliances in Hindi

 

आजकल हैडफ़ोन का यूज़ काफी बढ़ गया है खासकर लोग सफर में और मॉर्निंग वाक में हेडफोन्स का ही यूज़ करते है अगर आप भी ऑफिस में गिफ्ट देने की सोच रहे है तो हैडफ़ोन एक बेहतर गिफ्ट ऑप्शन है। जिसका इस्तेमाल जब चाहे तब कर सकते है।

सुपर स्‍टाइलिश ग्‍लव्‍स (Stylish Gloves)

Unique Diwali gifts for office staff in hindi

जैसा की हमने आपको बताया है कि ठण्ड शुरू हो गयी है अगर सर्दी में सुपर स्टाइलिश हैंडग्‍लव्‍स मिल जाये तो और क्या चाहिए तो आप गिफ्ट में ग्लव्स को भी चूज़ कर सकते है।

मोटिवेशनल बुक (Motivational Books) 

inexpensive gift ideas in Hindi

किसी किसी को बुक रीडिंग का बहुत शोक होता है अगर आपको लगता है कि आपकी कंपनी में बुक लवर है तो इससे अच्छा गिफ्ट कोई हो ही नहीं सकता। ऐसी बुक सेलेक्ट करे जिसे पड़ने में मजा भी आये और कुछ सिखने को भी मिले। आप चाहते तो आप कोई नावेल बुक का भी चयन कर सकते है।

परफ्यूम (Deodorant or Perfumes)

creative corporate gift ideas in Hindi

आजकल तो हर कोई परफ्यूम और डियो का इस्तेमाल करता है मार्किट में बहुत से सस्ते परफ्यूम उपलब्ध है परन्तु अगर आप अपने एंप्लॉयीज को अच्छा और ब्रांडेड परफ्यूम देंगे तो दिवाली के लिए उनका ये गिफ्ट ख़ास हो सकता है।

चश्मा (Goggles)

Diwali gifts ideas for company employees in Hindi

आपको तो पता ही है कंप्यूटर पर देर तक काम करते हुए हमारी आंखों पर कितना गहरा असर पड़ता है तो आप अपने एंप्लॉयीज को हाई क्वालिटी और अच्छे फ्रेम वाला चश्मा गिफ्ट कर सकते है जोकि लुक को तो आकर्षित बनाएगा ही बल्कि आँखों को भी बचाने का काम करेगा।

इसके आलावा बहुत आप दिवाली पर अपने एंप्लॉयीज को मिठाइयाँ, हाई क्वालिटी का पेन, डायरी या कोई धार्मिक मूर्ति भी दे सकते है।

यह पढ़ें:

कैसे मनाएं अलग तरह से दिवाली

Karwa Chauth Gifts for Wife in Hindi