फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाएं | How to get Glow After Facial

फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाएं

फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाएं : चेहरे की रंगत को निखारने के लिए महिलाएं तरह तरह के फेशियल करवाती है आपको तो पता ही है कि फेशियल से न केवल ग्लो आता है बल्कि आपकी स्किन को मॉइश्चर और रिलैक्सेशन भी मिलती है।

अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे तो किसी भी तरह के फेशियल से आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते है।

कभी कभी महंगे से महंगे फेशियल का रिजल्ट भी अच्छा नहीं आता, और चेहरा पहले की तरह ही डल और बेजान नजर आता है अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आप फेशियल के बाद कुछ बातों को ध्यान में रखे।

अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाएं (How to get Glow After Facial in Hindi) तो इस सवाल का जवाब आपको हमारे यहां मिल जाएगा।

फेशियल के बाद ग्लो कैसे लाएं (How to get Glow After Facial in Hindi)

चेहरे को बार बार टच न करें (Do not Touch the Face Again and Again)

कुछ लोगों का हाथ हरेक मिनट बाद चेहरे पर जाता है पर ऐसा करने से हाथों की सारी गंदगी आपकी स्किन पर लगती है और बार बार हाथ लगाने से चेहरे पर अजीब तरह के दाग और दाने होने का भी खतरा बढ़ जाता है।

गर्म पानी से चेहरे को न धोएं (Do not Wash face with Hot Water)

फेशियल के ग्लो को बरकरार रखने के लिए गर्म पानी से चेहरे को धोने से बचे, क्योंकि गर्म पानी से चेहरे को धोने से स्किन के पोर खुल जाते है इसलिए कोई भी ऐसी चीज़ न करें जोकि आपके फेशियल के ग्लो को कम कर सकती है।

स्किन को हाइड्रेटेड रखे (Keep Skin Hydrated)

वैसे तो स्किन को हेल्थी बनाएं रखने के लिए ज्यादा पानी पीना बहुत जरुरी है पर फेशियल के बाद ग्लो लाने के लिए 2 से 3 दिन तक ज्यादा पानी पिएं, इससे आपके चेहरे का मुरझायापन दूर होगा और फेशियल के बाद चेहरा खिल उठेगा।

साफ़ सफाई का रखे खास ख्याल (Take Special Care of Cleanliness)

कई बार हम छोटी छोटी गलतियों को तो अपनी इग्नोर लिस्ट में रखते है और उन गलतियों के नुक्सान से भी भली भाँति परिचित होते है पर अगर आप सच में अपने चेहरे पर ग्लो देखना चाहती है तो आपको इन छोटी छोटी बातों का खास ख्याल रखना होगा।

कई बार तकिये के गंदे कवर पर सोने से भी चेहरे के पोर्स में धूल मिट्टी और ऑयल आदि चला जाता है जिससे हमारे चेहरे पर फेशियल के बाद भी सही से ग्लो नहीं आ पाता तो तकिये का कवर समय समय पर बदलते रहे।

ज्यादा मेकअप न करें (Don’t Put on too Much Makeup)

आपको तो जानते ही है कि फेशियल के बाद स्किन बेहद सेंसिटिव हो जाती है और स्किन के पोर्स में जमी गंदगी बाहर आ जाती है अगर आप फेशियल करवाने के तुरंत बाद अपनी स्किन को हैवी मेकअप से धक लेंगी तो आपकी स्किन में मेकअप जमा होने की गुंजाइश बढ़ जाएगी और ज्यादा हैवी मेकअप आपके चेहरे के ग्लो को चुरा लेगा।

फेशियल के बाद भी स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए ऊपर लिखी बातों को ध्यान में रखना बेहद जरुरी है और इन बातों के साथ साथ ये भी ध्यान दें कि फेशियल के बाद चेहरे पर किसी तरह की वैक्स कुछ दिन तक इस्तेमाल न करें क्योंकि उस समय स्किन बहुत मुलायम होती है और आपको उससे एलेर्जी और दाने होने का खतरा हो सकता है और आपकी लुक बिगड़ सकती है।

यह भी पढ़े: फेशियल करने के बाद की सावधानियां

Instant Glow Face Pack at Home in Hindi

नाईट स्किन केयर टिप्स इन हिंदी