वेब होस्टिंग साइट्स: (Best Web Hosting Sites in India in Hindi) हर कोई अपनी वेबसाइट को बनाने से पहले एक अच्छी वेब होस्टिंग के बारे में सोचता है अगर आप भी वेबसाइट बनाना चाहते और अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग के तलाश में है तो अब आपको ज्यादा मुशक्कत नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि आज हम आपके साथ इंडिया की कुछ (Best Web Hosting Sites in India in Hindi) के बारे में चर्चा करने जा रहे है आशा है कि इन होस्टिंग के बारे में जानकर आपको अपनी वेबसाइट के लिए अच्छी वेब होस्टिंग मिल सकती है।
वेब होस्टिंग साइट्स | Cheap Website Hosting in India in Hindi
SiteGround
SiteGround एक ऐसी वेब होस्टिंग कंपनी है जिसमें आप WordPress के साथ साथ और भी बहुत सी Websites को होस्ट कर सकते है। तो बात अगर किसके बेसिक प्लान की करे तो इसका प्लान $3.95 प्रति माह से शुरू हो जाता है तो आप बिना किसी संकोच के इसका प्लान खरीद सकते है अगर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो आप लाइव चैट की सुविधा से कुछ समय में ही अपनी समस्या का हल निकल सकते है।
Features of SiteGround Web Hosting
- 1 Website होस्ट करने की सुविधा
- Free Domain Transfer and Renewal
- 15 GB SSD Storage
- 1 Free Website Transfer
- Free Daily Backups
- Multiple Data Center Locations
- Unlimited Email Accounts
- Dedicated Support or Other benefits
Namecheap
आपको तो पता ही है दोस्तों कि बिना वेब होस्टिंग के साइट को लाइव नहीं किया जा सकता , इसलिए अगर आप अच्छी वेब होस्टिंग की तलाश में है तो Namecheap भी एक बेहतरीन वेब होस्टिंग कंपनी के नाम से जानी जाती है। और आप इनके Customer Support से किसी भी समय बात करके अपनी साइट में आने वाली किसी भी समस्या पर विचार विमर्श कर सकते है।
आपको हर प्लान में अलग अलग सुविधाएं मिलती है Namecheap का एक महीने का प्लान $1.44 से शुरू हो जाता है और बेसिक प्लान में आपको कुछ इस तरह के फीचर्स मिलते है जोकि इस प्रकार है :
- 3 Website होस्ट करने की सुविधा
- Free SSL Certificate
- 20 GB SSD Storage
- Twice a Week Backup
- 1 Free Domain and Privacy Protection with Annual Plans
- 30 Mail Accounts
- Multiple PHP Versions
Latest Plans देखने के लिए आप Namecheap की वेबसाइट पर जा सकते है क्योंकि इनके Plans के Prices बदलते रहते है और कभी कभी आपको Domainखरीदने पर अच्छे Discount भी मिल जाते है।
HostGator
होस्टिंग सर्विस प्रदान करने में HostGator एक भरोसेमंद और लोकप्रिय कंपनी है अगर आप HostGator से वेब होस्टिंग खरीदते है तो आपको बहुत से अच्छे फीचर्स और अच्छे प्लान्स देखने को मिलते है। अगर आप HostGator जैसी कंपनी से वेब होस्टिंग की सुविधा लेना चाहते है तो आप एक बार अच्छे से सारे प्लान्स चेक कर लें और अगर आप एक साल के लिए होस्टगैटोर से वेब होस्टिंग की सर्विस लेते है तो आपको एक डोमेन नाम एक साल के लिए फ्री मिल जाता है इसके बेसिक प्लान में आपको इस तरह के फीचर्स देखने को मिल सकते है :
- 1 Website होस्ट करने की सुविधा
- Free Domain For 1 Year
- 20 GB SSD Disk Space
- 5 Email Account
- Unlimited Database
- Free SSL Certificate and Other Benefits
BigRock
BigRock के नाम से जानी जाने वाली यह कंपनी उचित दामों पर अच्छी वेब होस्टिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। BigRock कंपनी एक बहुत ही जानी मानी कंपनी है बात अगर इसके Monthly Plan की करे तो इसका Monthly Plan 99 रुपये में शुरू हो जाता है और बेसिक Plans में आपको इस तरह के फीचर्स देखने को मिल सकते है :
- 1 Website होस्ट करने की सुविधा
- 20 GB Web Space
- Free SSL Certificate
- 5 Email Account
- Multiple PHP Versions
- 100 GB Bandwidth
- Free SSL Certificate and Other Benefits
Hostinger
Hostinger एक अच्छी होस्टिंग प्रदाता कंपनी है लिमिटेड बजट (Limited Budget) वाले ब्लॉगर के साथ साथ बड़ी बड़ी बिज़नेस Websites भी होस्टिंगर से सर्विस लेना पसंद करती है इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते है कि होस्टिंगर किस तरह की कंपनी है। होस्टिंगर के बेसिक प्लान में इस तरह के फीचर्स है :
- 1 Website होस्ट करने की सुविधा
- 30 Day Money Back Policy
- Free SSL Certificate
- 30 GB SSD Storage
- 100 GB Bandwidth
- Managed WordPress
- 2 Database and Other Benefits
ChemiCloud
ChemiCloud भी एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है इसमें आपको बहुत से अच्छे प्लान्स देखने को मिल सकते है इस वेब होस्टिंग कंपनी में भी आपको दूसरी कंपनी की तरह बहुत सी बेस्ट सुविधाएं प्राप्त होती है जोकि इस प्रकार है :
- 1 Website होस्ट करने की सुविधा
- 15 GB SSD Storage
- Unlimited Bandwidth and Unlimited Email Accounts
- Free Daily Backup and Free SSL Certificate
- Multiple PHP versions and Dedicated Support
- Free Website Transfer Service and Other Benefits
इसके आलावा अगर आप सही और सस्ते दामों पर वेब होस्टिंग की सुविधा चाहते है तो आप A2 Web Hosting, Kinsta, HostPapa इन वेब होस्टिंग साइट्स ले सकते है इनके सहयोग (Support) के साथ साथ आपको बहुत सी बेहतरीन सुविधाएँ (facilities ) देखने को मिलेगी।